IPL, CSK Vs RCB: चेन्नई ने बैंगलोर को 6 विकेट से हराया, धोनी-रायुडू ने खेली शानदार पारी

चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच पुणे में आईपीएल-2018 के 35वें मुकाबले का लाइव अपडेट...

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: May 5, 2018 19:31 IST2018-05-05T14:59:00+5:302018-05-05T19:31:02+5:30

ipl 2018 csk vs rcb 35th match live scorecard and updates from pune | IPL, CSK Vs RCB: चेन्नई ने बैंगलोर को 6 विकेट से हराया, धोनी-रायुडू ने खेली शानदार पारी

CSK Vs RCB Match Live

नई दिल्ली, 5 मई। चेन्नई सुपर किंग्स ने पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 35वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ धोनी की टीम 7 जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई।

CSK Vs RCB Live Scorecard अपडेट- 

- चेन्नई सुपर किंग्स ने 128 रनों के लक्ष्य को चार विकेट गंवाकर 18 ओवर में हासिल कर लिया। महेंद्र सिंह धोनी ने अंत में 23 गेंदों में खेली 31 रनों की नाबाद पारी। इसके अलावा ड्वेन ब्रावो ने 14 रनों की नाबाद पारी खेली। जबकि सलामी बल्लेबाज अंबाती राडुयू ने 32 रनों की पारी खेली।

- 13 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 82 रन, क्रीज पर एमएस धोनी और ड्वेन ब्रावो मौजूद।

- 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर कॉलिन डि ग्रैंडहोम ने ध्रुव शोरी को आउट कर चेन्नई को दिया चौथा झटका। ध्रुव शोरी 9 गेंदों में 1 छक्के की मदद से 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

- 12 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 80 रन, क्रीज पर ध्रुव शोरी और एमएस धोनी मौजूद।

- अंबाती रायुडू के आउट होने के बाद चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी क्रीज पर आए। धोनी के ग्राउंड पर आते ही पूरे स्टेडियम में धोनी-धोनी गुंजने लगा।

- 12वें ओवर की पहली गेंद पर मुरुगन अश्विन ने अंबाती रायुडू को आउट कर चेन्नई को दिया तीसरा झटका। रायुडू 24 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 32 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

- 9वें ओवर की चौथी गेंद पर उमेश यादव ने सुरेश रैना को आउट कर चेन्नई को दिया दूसरा झटका। सुरेश रैना 21 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 25 रन बनाकर आउट हुए।

- 6 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 42 रन, क्रीज पर अंबाती रायुडू (24) और सुरेश रैना (6) मौजूद।

- तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर उमेश यादव ने शेन वॉटसन को आउट कर चेन्नई सुपर किंग्स को दिया पहला झटका। वॉटसन 14 गेंदों में 2 चौके की मदद से 11 रन बनाकर आउट हुए।

- दो ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर बिना किसी नुकसान के 9 रन, क्रीज पर शेन वॉटसन और अंबाती रायुडू मौजूद।

- चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से शेन वॉटसन और अंबाती रायुडू ने शुरू की पारी, बैंगलोर की ओर से टिम साउदी ने की गेंदबाजी की शुरुआत।


- 20 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आठ विकेट के नुकसान पर बनाए 127 रन। अंत में टिम साउदी ने खेली 26 गेंदों में 36 रनों की नाबाद पारी।

- 18 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर आठ के नुकसान पर 112 रन, क्रीज पर टिम साउदी (22) और मोहम्मद सिराज (2) मौजूद।

- 16 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर आठ के नुकसान पर 87 रन, क्रीज पर टिम साउदी (4) और मोहम्मद सिराज (0) मौजूद।

- 16वें ओवर की पहली गेंद पर 89 के कुल स्कोर पर उमेश यादव रन आउट होकर पवेलियन लौटे। उमेश 5 गेंदों में सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हुए।

- 15वें ओवर की पहली गेंद पर डेविड विली ने कॉलिन डि ग्रैंडहोमी को आउट कर बैंगलोर को दिया सातवां झटका। कॉलिन डि ग्रैंडहोमी 8 गेंदों में 1 चौके की मदद से 8 रन बनाकर आउट हुए।

- 14 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर छह के नुकसान पर 87 रन, क्रीज पर कॉलिन डि ग्रैंडहोमी और टिम साउदी मौजूद।

- 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर हरभजन सिंह ने विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी से मुरुगन अश्विन को स्टंप आउट कराकर बैंगलोर को दिया छठा झटका। मुरुगन अश्विन 2 गेंदों में सिर्फ एक रन बनाकर पवेलियन लौटे।

- 13वें ओवर की पांचवीं गेंद पर रवींद्र जडेजा ने पार्थिव पटेल को आउट कर बैंगलोर को दिया बड़ा झटका। पार्थिव पटेल 41 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 53 रन बनाकर पवेलियन लौटे। यह रवींद्र जडेजा का इस मैच में तीसरा विकेट है।

- 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर रवींद्र जडेजा ने मंदीप सिंह को आउट कर बैंगलोर को दिया चौथा झटका। मंदीप 13 गेंदों में 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

- आठ ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 57 रन, क्रीज पर पार्थिव पटेल (39) और मंदीप सिंह (1) मौजूद।

- आठवें ओवर की दूसरी गेंद पर हरभजन सिंह की गेंद पर विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी ने एबी डिविलियर्स को स्टंप आउट कर बैंगलोर को दिया तीसरा झटका। डिविलियर्स 4 गेंदों में सिर्फ एक रन बनाकर पवेलियन लौटे। (यह भी पढ़ें: IPL, CSK Vs RCB: धोनी की स्पीड के सामने कैसे चित हुए डिविलियर्स, देखिए वीडियो)

- सात ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 51 रन, क्रीज पर पार्थिव पटेल (34) और एबी डिविलियर्स (1) मौजूद।

- विराट कोहली के आउट होने के बाद एबी डिविलियर्स क्रीज पर आए।

- सातवें ओवर की पहली गेंद पर रवींद्र जडेजा ने विराट कोहली को बोल्ड कर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को दिया दूसरा झटका। विराट कोहली 11 गेंदों में 1 चौके की मदद से सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हुए।

- तीन ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 26 रन, क्रीज पर पार्थिव पटेल और विराट कोहली मौजूद।

- दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर लुंगी एंगिडी ने ब्रेंडन मैक्कुलम को आउट बैंगलोर को दिया पहला झटका, मैक्कुलम 3 गेंदों में 1 चौके की मदद से सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हुए।

- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से पार्थिव पटेल और ब्रेंडन मैक्कुलम ने शुरू की पारी, चेन्नई की ओर से डेविड विली ने की गेंदबाजी की शुरुआत।

- चेन्नई सुपरकिंग्स ने जीता टॉस, पहले रॉयल चैलेंजर्स को बैटिंग के लिए बुलाया।


- दोनों टीमें स्टेडियम में पहुंची।


- शाम 3.30 बजे होगा टॉस।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

चेन्नई सुपरकिंग्स: शेन वॉटसन, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, एमएस धोनी (कप्तान), ध्रुव शोरे, रवींद्र जडेजा, ड्वायन ब्रावो, डेविड विली, हरभजन सिंह, लुंगी एंगिडी  और शार्दुल ठाकुर।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: पार्थिव पटेल, ब्रेंडन मैक्कुलम, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, मंदीप सिंह, कॉलिन डि ग्रैंडहोमी, टिम साउदी, मुरुगन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल

Open in app