आईपीएल-2018 सीजन की नीलामी के लिए बीसीसीआई ने खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। आईपीएल-2018 के लिए नीलामी 27 और 28 जनवरी को होनी है। इस बार 1122 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी जिसमें 282 विदेशी खिलाड़ी भी हैं। वैसे, आठों फ्रेंचाइजी टीमों ने कुछ दिन पहले ही उन खिलाड़ियों की लिस्ट भी जारी कर दी जिसे वे रिटेन करने जा रहे हैं। इसका मतलब ये हुआ कि ये खिलाड़ी नीलामी प्रक्रिया का हिस्सा नहीं होंगे।
आइए, हम आपको बताते हैं कि कौन सी टीमों ने किन खिलाड़ियों को रिटेन करने का फैसला किया है।
चेन्नई सुपरकिंग्स: दो साल बाद वापसी कर रही इस फ्रेंचाइजी महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना और रवींद्र जडेजा को रिटेन किया है।
राजस्थान रॉयल्स: यह टीम भी दो साल बाद वापसी कर रही है। राजस्थान रॉयल्स ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को रिटेन किया है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: इस फ्रेंचाइजी ने विरोट कोहली, एबी डिविलियर्स और सरफराज खान को रिटेन किया है।
कोलकाता नाइट राइडर्स: इस टीम ने सुनील नारायण और आंद्रे रसेल को रिटेन किया है।
मुंबई इंडियंस: इस टीम ने अपने कप्तान रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह को रिटेन किया है।
दिल्ली डेयरडेविल्स: दिल्ली ने ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और दक्षिण अफ्रीका के हरफनमौला क्रिस मॉरिस को रिटेन किया है।
सनराइजर्स हैदराबाद: इस टीम ने डेविड वॉर्नर, भुवनेश्वर कुमार को रिटेन किया है।
किंग्स इलेवन पंजाब: इस फ्रेंचाइजी ने केवल बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल को रिटेन करने का फैसला किया है।