नई दिल्ली, 16 अप्रैल: क्रिस गेल (63) की दमदार पारी और फिर मैच के आखिरी ओवर में मोहित शर्मा की चतुराई भरी गेंदबाजी की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने रविवार को चेन्नई सुपरकिंग्स को एक दिलचस्प मुकाबले में 4 रनों से हरा दिया।
आईपीएल-2018 के इस 12वें मैच में चेन्नई को जीत के लिए 198 रन बनाने थे और स्ट्राइक पर महेंद्र सिंह धोनी थे। इसके बावजूद चेन्नई की टीम 5 विकेट खोकर 193 रन ही बना सकी। धोनी ने 44 गेंदों पर 79 रनों की नाबाद पारी खेली। अपनी पारी में धोनी ने 5 छक्के और 6 चौके लगाए।
आखिरी तीन ओवर में धोनी फिर दिखे पुराने रंग में
लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई ने 17 ओवर तक चार विकेट खोकर 143 रन बना लिए थे। आखिरी 18 गेंदों पर उसे 55 रनों की जरूरत थे। रवींद्र जडेजा और धोनी की मौजूदगी में ऐसा लग रहा था कि चेन्नई इसे हासिल कर लेगी। 18वें ओवर में धोनी और जडेजा ने 19 रन बटोरे। हालांकि, 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर पांचवें विकेट के रूप में जडेजा के आउट होते ही चेन्नई को बड़ा झटका लगा।
जडेजा के बाद ड्वायन ब्रावो बैटिंग के लिए आए लेकिन दारोमदार धोनी पर टिका था। धोनी भी रूके नहीं और 19वें ओवर में चेन्नई ने और 19 रन बटोर लिए। (और पढ़ें- KXIP Vs CSK: गेल की विस्फोटक पारी देख फैंस ने किए मजेदार कमेंट, कोहली पर भी ली चुटकी)
आखिरी ओवर में चूके धोनी
आखिरी ओवर में जीत के लिए 17 रनों की जरूरत थी और बॉलिंग के लिए मोहित शर्मा आए। पहली गेंद ब्रावो ने खेली और एक रन लिया। इसके बाद मोहित शर्मा की बेहतरीन गेंदबाजी के सामने धोनी अगली चार गेंदों पर केवल 5 रन बटोर सके। आखिरी गेंद पर चेन्नई को 11 रनों की जरूरत थी और धोनी ने छक्का जड़ दिया लेकिन ये जीत के लिए नाकाफी थी।
धोनी के अलावा अंबाती रायुडू ने भी 35 गेंदों पर 49 रनों की पारी खेली और चेन्नई को खराब शुरुआत के बाद पटरी पर लाने में अहम भूमिका निभाई। 56 रनों पर तीन विकेट गिरने के बाद धोनी और रायुडू ने ही 57 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाला।
गेल की विस्फोटक पारी
इससे पहले क्रिस गेल की धमाकेदार पारी की बदौलत पंजाब ने टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट खोकर 197 रन बनाए। गेल ने 63 रन बनाए। उन्होंने अपनी 33 गेंदों की पारी में चार छक्के और 7 चौके जमाए।
केएल राहुल ने 37 और मयंक अग्रवाल ने अहम 30 रनों की पारी खेली। चेन्नई की ओर से शार्दुल ठाकुर और इमरान ताहिर ने दो-दो विकेट झटके। शेन वॉटसन, ड्वायन ब्रावो और हरभजन सिंह को एक-एक सफलता मिली। (और पढ़ें- RCB Vs RR: संजू सैमसन की 10 छक्कों वाली पारी ने मचाया तहलका, ऑरेंज कैप पर कब्जा)