लगातार हार के बाद प्लेऑफ में क्वॉलिफाई के लिए जूझ रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को मंगलवार को इस सीजन की तीसरी जीत नसीब हुई और वो प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर पहुंच गई। बैंगलोर ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए थे। जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 153 रन ही बना सकी और आरसीबी ने यह मैच 14 रनों से जीत लिया।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली के लिए मुंबई इंडियंस के खिलाफ यह जीत दो मायनों में खास थी। एक तो उनकी टीम इस साल पहली बार प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर पहुंची और दूसरी इस दिन उनकी पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का जन्मदिन।
दरअसल, मैच में आरसीबी को सपोर्ट करने के लिए अनुष्का शर्मा भी पहुंची थीं और अनुष्का के बर्थडे के अवसर पर विराट की टीम को दो हारों के बाद आखिरकार जीत नसीब हुई और कोहली ने पत्नी को यह खास तोहफा दिया। मैच जीतने के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कोहली ने कुछ ऐसा कहा, जिसने अनुष्का के चेहरे पर स्माइल ला दी और कोहली की इन बातों को सुनकर शरमाने लगीं।
विराट कोहली को इस बात की बेहद खुशी है कि अनुष्का उन्हें जीतते हुए देख पाई। मैच के बाद उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी अनुष्का यहां हैं और उनका जन्मदिन है। मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि वो हमें जीतते हुए देख पाई हैं। उनके सामने अपनी टीम के लिए दो अंक हासिल करने की खुशी है।
इसके अलावा कोहली ने कि हमें इस जीत की बेहद जरूरत थी। टूर्नामेंट का यह सबसे महत्वपूर्ण स्तर है। ड्रेसिंग रूम में हम यही सोच रहे थे कि हमें आगे बढ़ने के लिए इसी प्रकार की जीत चाहिए थी।
आईपीएल 2018 की अन्य खबरों, शेड्यूल, मैच रिजल्ट और प्वाइंट्स टेबल देखने के लिए यहां क्लिक करें।