IPL 2018: अंकित राजपूत ने पंजाब की हार के बावजूद बनाया ऐसा रिकॉर्ड, जो इस सीजन में पहले नहीं बना

Ankit Rajpoot: अंकित राजपूत ने हैदराबाद के खिलाफ मैच में 4 ओवर में 14 रन देकर 5 विकेट झटके

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 27, 2018 05:47 PM2018-04-27T17:47:56+5:302018-04-27T17:47:56+5:30

IPL 2018: Ankit Rajpoot becomes first player to win man of match in losing cause in IPL season 11 | IPL 2018: अंकित राजपूत ने पंजाब की हार के बावजूद बनाया ऐसा रिकॉर्ड, जो इस सीजन में पहले नहीं बना

अंकित राजपूत

googleNewsNext

नई दिल्ली, 27 अप्रैल: किंग्स इलेवन पंजाब के लिए हैदराबाद के खिलाफ गुरुवार को खेले गए आईपीएल मैच में 5 विकेट झटककर तहलका मचाने वाले अंकित राजपूत ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किया। 

राजपूत ने 4 ओवर में 14 रन देकर 5 विकेट झटके, जो आईपीएल में किसी भी अनकैप्ड भारतीय गेंदबाज का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है। इतना ही नहीं राजपूत ने आईपीएल इतिहास में किसी भारतीय गेंदबाज के तीसरे सबसे बेहतरीन प्रदर्शन का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। 

अंकित राजपूत ने मैन ऑफ मैच जीत बनाया कमाल का रिकॉर्ड

इस मैच में अंकित राजपूत ने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किया जो अब तक कोई और खिलाड़ी नहीं बना पाया है। दरअसल राजपूत को हैदराबाद के खिलाफ मैच में उनकी टीम पंजाब की 13 रन से हार के बावजूद मैन ऑफ द मैच चुना गया। राजपूत आईपीएल 2018 में किसी हारी हुई टीम की तरफ से मैन ऑफ मैच बनने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। 

वैसे आईपीएल के इतिहास में अब तक ऐसा 13 बार हो चुका है और राजपूत ये उपलब्धि हासिल करने वाले 14वें खिलाड़ी बन गए हैं। अब तक सिर्फ युवराज सिंह ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने ये उपलब्धि दो बार हासिल की है।

IPL में हार के बावजूद मैन ऑफ मैच बनने वाले खिलाड़ी

2008- एल्बी मोर्कल, श्रीवत्स गोस्वामी 
2009-युवराज सिंह, अनिल कुंबले
2010- यूसुफ पठान
2011-युवराज सिंह, राहुल शर्मा
2012-डेल स्टेन, सुनील नारायण
2016-विराट कोहली, क्रिस मॉरिस, एडम जंपा, हाशिम अमला
2018- अंकित राजपूत

Open in app