IPL 2018: किंग्स इलेवन पंजाब के इस खिलाड़ी ने जीता पर्पल कैप, ये हैं टॉप टेन बॉलर

आईपीएल-2018 का खिताब चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता। चेन्नई ने फाइनल में हैदराबाद को 8 विकेट से हराया।

By विनीत कुमार | Published: May 27, 2018 11:56 PM

Open in App

नई दिल्ली, 27 मई: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-2018 में धमाकेदार शुरुआत के बावजूद प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रही किंग्स इलेवन पंजाब टीम के के तेज गेंदबाज एंड्रय टाई ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के लिये ‘पर्पल कैप’ पर कब्जा जमाया।  ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज टाई 14 मैचों में 24 विकेट लिये। उनके बाद सनराइजर्स हैदराबाद के राशिद खान (21 विकेट) और सिद्धार्थ कौल (21 विकेट) का नंबर रहा।

आईपीएल-2018 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप टेन गेंदबाज 

1. एंड्रियू टाई (किंग्स इलेवन पंजाब)- 24 विकेट2. राशिद खान (सनराइजर्स हैदराबाद)- 21 विकेट3. सिद्धार्थ कौल (सनराइडर्स हैदराबाद)- 21 विकेट4. उमेश यादव (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)- 20 विकेट5. ट्रेंट बोल्ट (दिल्ली डेयरडेविल्स)- 18 विकेट6. हार्दिक पंड्या (मुंबई इंडियंस)- 18 विकेट7. जसप्रीत बुमराह (मुंबई इंडियंस)- 17 विकेट8. सुनील नरेन (कोलकाता नाइट राइडर्स)- 17 विकेट9. कुलदीप यादव (कोलकाता नाइट राइडर्स)- 17 विकेट10. मयंक मार्कंडे (मुंबई इंडियंस)- 15 विकेट 

यह भी पढ़ें- IPL 2018: ऑरेंज कैप पर इस खिलाड़ी ने जमाया कब्जा, कर दिया ये कमाल भी

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)एंड्र्यू टायचेन्नई सुपर किंग्सकिंग्स XI पंजाबमयंक मार्कंडेराशिद खानजसप्रीत बुमराहसनराइज़र्स हैदराबाद

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या