IPL 2018: डिविलियर्स की तूफानी पारी से सोशल मीडिया में मचा तहलका, 106 मीटर लंबे छक्के से बनाया रिकॉर्ड

AB de Villiers: एबी डिविलियर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए दिल्ली के खिलाफ खेली 39 गेंदों में 90 रन की पारी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 22, 2018 10:34 AM2018-04-22T10:34:08+5:302018-04-22T10:34:08+5:30

IPL 2018: AB de Villiers hit a 106 meter long six in his quickfire 90 runs vs Delhi Daredevils | IPL 2018: डिविलियर्स की तूफानी पारी से सोशल मीडिया में मचा तहलका, 106 मीटर लंबे छक्के से बनाया रिकॉर्ड

एबी डिविलियर्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ जड़ा 106 मीटर लंबा छक्का

googleNewsNext

नई दिल्ली, 22 अप्रैल: एबी डिविलियर्स ने शनिवार को दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ महज 39 गेंदों में खेली गई 90 रन की तूफानी नाबाद पारी की बदौलत रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से यादगार जीत दिलाई। एबी डिविलियर्स की इस तूफानी पारी ने एक समय मुश्किल में दिख रही बैंगलोर के लिए जीत एकदम आसान बना दी। एबीडी ने 39 गेंदों में 10 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 90 रन की नाबाद पारी खेली। 

डिविलियर्स ने 106 मीटर लंबा छक्का जड़ बनाया रिकॉर्ड

ये लक्ष्य का पीछा करते हुए एबी डिविलियर्स की आईपीएल में सबसे बड़ी पारी है। एबी डिविलियर्स ने इस मैच में 106 मीटर लंबा छक्का जड़ा, जो इस सीजन का अब तक सबसे लंबा छक्का है। उन्होंने केकेआर के आंद्रे रसेल को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 105 मीटर लंबा छक्का जड़ा था। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर 103 मीटर लंबा छक्का जड़ने वाले केकेआर के ही क्रिस लिन हैं।

एबीडी की तूफानी पारी में उड़ी दिल्ली डेयरडेविल्स

दिल्ली डेयरडेविल्स ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए ऋषभ पंत (85) और श्रेयस अय्यर (52) के शानदार अर्धशतकों की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट पर 174 रन बनाए। इसके जवाब में एक समय बैंगलोर ने अपने 2 विकेट 29 रन के स्कोर पर गंवा दिए थे। लेकिन इसके बाद कोहली और डिविलियर्स ने तीसरे विकेट के लिए महज 39 गेंदों में 63 रन जोड़ डाले।

हालांकि जब आरसीबी का स्कोर 92 रन था तो कोहली 26 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन एबी डिविलियर्स का तूफान जारी रहा और उन्होंने महज 24 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद तो एबीडी और आक्रामक हो गए और उन्होंने अगली 35 गेंदों में 40 रन ठोक डाले। उनकी इस तूफानी पारी की बदौलत बैंगलोर ने 175 रन का लक्ष्य 18 ओवर में ही 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। 

ये बैंगलोर की 5 मैचों में दूसरी जीत है जबकि दिल्ली की इतने ही मैचों में चौथी हार है। डिविलियर्स की इस तूफानी पारी ने सोशल मीडिया में भी हलचल मचा दी और हरभजन सिंह, बेन स्टोक्स, हर्षा भोगले जैसे कई दिग्गजों ने एबीडी की पारी की तारीफ की। साथ ही फैंस ने भी एबीडी की इस कमाल की पारी पर खूब कमेंट्स किए।








बैंगलोर की टीम अब अपना अगला मैच 25 अप्रैल को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ बैंगलोर में ही खेलेगी। वहीं दिल्ली की टीम 23 अप्रैल को अपने घर में किंग्स इलेवन पंजाब से भिड़ेगी।

Open in app