IPL: आरसीबी के लिए अगला मैच खेलेंगे डिविलियर्स, डिकॉक स्वदेश लौटे

डेनियल विटोरी ने कहा कि टीम के स्टार खिलाड़ी एबी डिविलियर्स फिट है और चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ आईपीएल मैच में खेलेंगे।

By भाषा | Updated: May 5, 2018 00:52 IST2018-05-05T00:52:55+5:302018-05-05T00:52:55+5:30

IPL 2018: AB de Villiers declared fit, Quinton de Kock to return home | IPL: आरसीबी के लिए अगला मैच खेलेंगे डिविलियर्स, डिकॉक स्वदेश लौटे

IPL: आरसीबी के लिए अगला मैच खेलेंगे डिविलियर्स, डिकॉक स्वदेश लौटे

पुणे, पांच मई। रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (आरसीबी) के मुख्य कोच डेनियल विटोरी ने कहा कि टीम के स्टार खिलाड़ी एबी डिविलियर्स फिट है और चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ आईपीएल मैच में खेलेंगे। टीम से खेलने वाले दक्षिण अफ्रीका के दूसरे खिलाड़ी विकेटकीपर क्विंटन डिकाक शादी समारोह में शरीक होने के लिए स्वदेश लौट गए है।

आरसीबी के बल्लेबाजी के मुख्य स्तंभ डिविलियर्स वायरल बुखार के कारण पिछले दो मैचों में नहीं खेल पाए थे।

मैच की पूर्व संध्या पर विटोरी ने कहा कि एबी डिविलियर्स फिट है। डिकॉक इस मैच में नहीं खेलेगें। वह शादी समारोह में शामिल होने के लिए स्वदेश लौट गए हैं। इससे हमारे लिए फैसला लेने (टीम चयन) में आसानी होगी।

Open in app