IPL 2018: बैटिंग के लिए जा रहे थे धोनी, रास्ते में फैन ने छू लिए पैर, वीडियो वायरल

Fan touches Dhoni's Feet: चेन्नई और राजस्थान के बीच शुक्रवार को खेले गए मैच के दौरान एक फैन ने छुए धोनी के पैर

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 21, 2018 2:31 PM

Open in App

नई दिल्ली, 21 अप्रैल: चेन्नई सुपरकिंग्स ने शुक्रवार को खेले गए मैच में शेन वॉटसन के शानदार शतक की बदौलत राजस्थान रॉयल्स को 64 रन से हरा दिया। इस मैच में वॉटसन ने महज 57 गेंदों में 106 रन की जोरदार पारी खेली। इस मैच में हालांकि चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी बल्ले से नाकाम रहे और सिर्फ 5 रन ही बना सके। लेकिन उनकी लोकप्रियता पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। धोनी फैंस के बीच कितना लोकप्रिय हैं, इसका नजारा एक बार फिर से इस मैच के दौरान दिखा।

धोनी जब सुरेश रैना के आउट होने के बाद बैटिंग के लिए आए तो उनका एक फैन सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए मैदान में जा पहुंचा और धोनी के पैर छू लिए। धोनी ने तुरंत ही उस फैन को उठाया और कुछ देर तक बात करते हुए उसके साथ चले। धोनी के पैर छूने के बाद वह युवा फैन इतना खुश नजर आया कि ऊपर देखकर भगवान का शुक्रिया अदा करता नजर आया।

ये पहली बार नहीं है जब किसी फैन ने धोनी के पैर छुए हैं। इससे पहले पिछले साल भारत-श्रीलंका के बीच दिसंबर में खेली गई वनडे सीरीज के दौरान भी एक फैन ने कुछ ऐसा ही दिया था। यही नहीं जनवरी में विजय हजारे के मैच में भी एक फैन सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए धोनी के पैर छुए थे।

कावेरी विवाद की वजह से चेन्नई सुपरकिंग्स को अपने घरेलू मैच पुणे में स्थानांतरित करने पड़े हैं। चेन्नई के टीम मैनेजमेंट ने अपने समर्थकों के लिए 'व्हीस्ल पोडू एक्सप्रेस' नाम से एक विशेष ट्रेन चलाई है, जिससे फैंस 21 घंटे की यात्रा करके चेन्नई का मैच देखने के लिए पुणे पहुंचे।

टॅग्स :एमएस धोनीइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)आईपीएल 2018चेन्नई सुपर किंग्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या