IPL फ्लैशबैक: इन बल्लेबाजों के बीच मची थी IPL 2017 की ऑरेंज कैप जीतने की होड़, जानिए किसने मारी थी बाजी

IPL 2017 Flashback: आईपीएल के दसवें सीजन का खिताब मुंबई इंडियंस ने पुणे को हराकर जीता था, इन टॉप-5 बल्लेबाजों के बीच मची थी ऑरेंज कैप जीतने को होड़

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 23, 2019 5:29 PM

Open in App

आईपीएल के पिछले-11 सीजन के फ्लैशबैक की अपनी सीरीज में आज हम लाए हैं आईपीएल 2017 सीजन के टॉप-5 सबसे कामयाब बल्लेबाजों की लिस्ट। जानिए उस सीजन में किन टॉप-5 बल्लेबाजों के बीच मची थी ऑरेंज कैप जीतने की होड़ और कौन रहा था इसका विजेता।

आईपीएल 2017 का खिताब मुंबई इंडियंस ने फाइनल में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट को एक रन से हराते हुए जीता था। ये रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की तीसरी खिताबी जीत थी।

वॉर्नर ने जीती थी आईपीएल 2017 की ऑरेंज कैप

1.डेविड वॉर्नर: सनराइजर्स हैदराबाद ने भले ही इस सीजन का खिताब न जीता हो लेकिन उसके कप्तान डेविड वॉर्नर का बल्ला जमकर चला था और वह 14 मैचों में एक शतक और 4 अर्धशतक की मदद से 641 रन बनाकर ऑरेंज कैप विजेता रहे थे।

गौतम गंभीर ने आईपीएल 2017 में 16 मैचों में 498 रन बनाए थे" title="गौतम गंभीर ने आईपीएल 2017 में 16 मैचों में 498 रन बनाए थे"/>
गौतम गंभीर ने आईपीएल 2017 में 16 मैचों में 498 रन बनाए थे
 

2.गौतम गंभीर: आईपीएल 2017 में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे केकेआर के कप्तान गौतम गंभीर, जिन्होंने 16 मैचों में 4 अर्धशतकों की मदद से 498 रन बनाए थे।

धवन ने आईपीएल 2017 में 14 मैचों में बनाए थे 479 रन

3.शिखर धवन: सनराइजर्स के बल्लेबाज धवन आईपीएल 2017 के तीसरे सबसे कामयाब बल्लेबाज रहे थे। धवन ने 14 मैचों में 3 अर्धशतकों की मदद से 479 रन बनाए थे। 

स्मिथ ने इस सीजन में बनाए थे 15 मैचों में 472 रन

4.स्टीव स्मिथ: राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के कप्तान स्टीव स्मिथ 15 मैचों में 472 रन बनाकर इस सीजन में चौथे सबसे कामयाब बल्लेबाज रहे थे। स्मिथ ने 3 अर्धशतक लगाए थे।

रैना ने बनाए थे 14 मैचों में 442 रन

5.सुरेश रैना: गुजरात लायंस के कप्तान सुरेश रैना ने आईपीएल 2017 में 14 मैचों में 3 अर्धशतकों की मदद से 442 रन बनाए थे।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)डेविड वॉर्नरगौतम गंभीरसुरेश रैनास्टीव स्मिथशिखर धवन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या