आईपीएल के 12वां सीजन को लेकर फैंस के बीच जबर्दस्त उत्साह है। सीजन-12 से पहले हम आपके लिए लाएं हैं आईपीएल के पिछले 11 सीजन के फ्लैशबैक। आज हम बता रहे हैं आईपीएल 2016 के सीजन में सबसे कामयाब रहे टॉप-5 गेंदबाजों के बारे में।
आईपीएल 2016 का खिताब सनराइजर्स हैदराबाद ने फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 8 रन से हराते हुए पहली बार जीता था।
भुवनेश्वर कुमार ने 17 मैचों में 23 विकेट लेकर जीता था पर्पल कैप का खिताब
1.भुवनेश्वर कुमार: आईपीएल 2016 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 17 मैचों में 23 विकेट लेते हुए पर्पल कैप जीता था।
चहल ने आईपीएल 2016 में लिए थे 13 मैचों में 21 विकेट
2.युजवेंद्र चहल: चहल आईपीएल 2016 में आरसीबी के लिए 13 मैचों में 21 विकेट लेते हुए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में दूसरे नंबर पर रहे थे।
शेन वॉटसन ने 16 मैचों में लिए थे 20 विकेट
3.शेन वॉटसन: वॉटसन ने आरसीबी के लिए 16 मैचों में 20 विकेट झटके थे। वह इस सीजन में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे।
धवल कुलकर्णी ने 14 मैचों में 18 विकेट झटके थे
4.धवल कुलकर्णी: धवल ने गुजरात के लिए 14 मैचों में 18 विकेट झटके थे। वह इस सीजन के चौथे सबसे कामयाब गेंदबाज रहे थे।
मुस्तफिजुर रहमान ने लिए थे 16 मैचों में 17 विकेट
5.मुस्तफिजुर रहमान: सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 16 मैचों में 17 विकेट लिए थे। वह इस सीजन के पांचवें सबसे कामयाब गेंदबाज रहे थे।