क्रिकेट फैंस का बढ़ा इंतजार, अब इस दिन जारी होगा आईपीएल-13 का शेड्यूल

आईपीएल सीजन-13 के आगाज में अब सिर्फ 2 सप्ताह का ही समय शेष है, लेकिन इसका शेड्यूल अब तक जारी नहीं हो सका है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: September 05, 2020 4:31 PM

Open in App
ठळक मुद्दे19 सितंबर से आईपीएल-13 की शुरुआत।आईपीएल शेड्यूल का बढ़ा इंतजार।रविवार को जारी किया जाएगा शेड्यूल।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन-13 की शुरुआत 19 सितंबर से होने जा रही है, लेकिन लगभग 2 हफ्तों का समय शेष रहने के बावजूद अब तक इस सत्र का शेड्यूल जारी नहीं हो सका है। पहले कयास लगाए जा रहे थे कि इसे 4 सितंबर को जारी किया जाएगा, लेकिन 5 सितंबर को आईपीएल के चेयरमैन बृजेश पटेल ने साफ कर दिया है कि इसका शेड्यूल 6 सितंबर को जारी किया जाएगा।

समाचार एजेंसी एएनआई ने बृजेश पटेल के हवाले से लिखा, "19 सितंबर से UAE में शुरू होने वाले आईपीएल 2020 का शेड्यूल कल (रविवार को) जारी होगा।"

सौरव गांगुली ने बताई थी ये तारीख

लेकिन अब खुद बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने आईपीएल के कार्यक्रम को जारी करने की तारीख बताई थी। गांगुली ने एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा था कि शुक्रवार (4 सितंबर) को आईपीएल 2020 का कार्यक्रम का ऐलान कर दिया जाएगा। 

चेन्नई सुपर किंग्स के 13 सदस्य पाए गए थे कोरोना संक्रमित

बीसीसीआई आईपीएल का कार्यक्रम पहले ही जारी कर देता लेकिन पिछले हफ्ते चेन्नई सुपरकिंग्स के दो खिलाड़ियों और 11 सपोर्ट स्टाफ समेत 13 लोगों के कोराना वायरस से संक्रमित पाए जाने की वजह से बोर्ड इसे जारी नहीं कर पाया था। 

दूसरी बार दुबई में हो रहा आयोजन

भारत में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों की वजह से आईपीएल 2020 का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई के तीन शहरों, शारजाह, अबू धाबी और दुबई में होना है।

आईपीएल का आयोजन इस बार यूएई में किया जा रहा है।

ये दूसरी बार है जब आईपीएल का आयोजन यूएई में हो रहा है, इससे पहले 2014 में देश में लोकसभा चुनावों की वजह से आईपीएल के पहले चरण का आयोजन यूएई में किया गया था। उससे पहले केवल एक बार 2009 में लोकसभा चुनावों की वजह से ही पूरे आईपीएल सीजन का आयोजन देश से बाहर साउथ अफ्रीका में किया गया था।

टॅग्स :आईपीएल 2020इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)संयुक्त अरब अमीरातबीसीसीआईसौरव गांगुली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या