सहवाग ने कहा, 'योग से ही होगा', भज्जी ने शेयर की योग करते हुए तस्वीर, खेल जगत ने यूं मनाया इंटरनेशनल योग दिवस

International Yoga Day: इंटरनेशनल योग दिवस के दिन वीरेंद्र सहवाग से लेकर हरभजन सिंह समेत कई स्टार खिलाड़ियों ने फैंस को फिट रहने का संदेश दिया है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 21, 2020 11:47 AM

Open in App
ठळक मुद्देहर साल 21 जून को मनाए जाने वाले इंटरनेशनल योग दिवस के अवसर पर चर्चित खिलाड़ियो ने साझा किए संदेशसहवाग ने लिखा, योग से ही होगा, हरभजन ने लिखा, योग ही जीवन है, शेयर की योग करने की तस्वीर

देश के कई शीर्ष खिलाड़ियों ने रविवार को इंटरनेशनल योग दिवस के अवसर पर सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो शेयर किए। क्रिकेटरों वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह और श्रेयस अय्यर से लेकर भारतीय फुटबॉल टीम और बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन समेत खेल जगत की कई चर्चित हस्तियों ने फैंस को योग दिवस पर फिट रहने का संदेश कई अलग 'आसान' करते हुए तस्वीरें और वीडियो शेयर किए।

2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में इसकी शुरुआत के बाद से 2015 से ही इंटरनेशनल योग दिवस हर साल 21 जून को मनाया जा रहा है। 

सहवाग, हरभजन, कैफ समेत स्टार खिलाड़ियों ने दिए योग दिवस पर संदेश

पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने खुद का योग करते हुए वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'थोड़ा वक्त भले लगेगा, लेकिन योग से ही होगा' 

अपने परिवार के साथ योग करते हुए स्टार ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने तस्वीर शेयर की और लिखा 'योग ही जीवन' है।

अपने पालतू कुत्ते के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए श्रेयस अय्यर ने लिखा, 'योग और संगीत दिवस इस काम में मेरे साझेदार के साथ मना रहा हूं जिसका मेडिटेशन का अपना स्टाइल है।' 

वहीं टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने लिखा, 'खुद का ख्याल रखने को प्यार कीजिए। दिमाग, शरीर, आत्मा।'

बीसीसीआई क्रिकेट अडवायजरी कमिटी के सदस्य और पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने कहा, 'योग में स्थिर रहो, हे अर्जुन। अपना कर्तव्य निभाओ और सफलता या असफलता से जुड़े सभी लगावों को त्याग दो। मन की ऐसी ही भावना योग है।'

देश में कोरोना संकट की वजह से पहली बार कोरोना वायरस डिजिटल माध्यम के जरिए मनाया गया। योग दिवस पर देशवासियों के नाम अपने संदेश में प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए अपना इम्यून सिस्टम मजबूत बनाने के लिए योग करने की सलाह दी।

टॅग्स :अंतर्राष्ट्रीय योग दिवसवीरेंद्र सहवागहरभजन सिंहमोहम्मद कैफ

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या