International Masters League T20: सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा में टक्कर, 16 मार्च को फाइनल, जानें टॉप-5 बल्लेबाज और गेंदबाज

International Masters League T20: वेस्टइंडीज मास्टर्स ने दिनेश रामदीन के अर्धशतक और कप्तान ब्रायन लारा की प्रभावशाली पारी की बदौलत शानदार प्रदर्शन किया।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: March 15, 2025 15:13 IST2025-03-15T15:11:53+5:302025-03-15T15:13:12+5:30

International Masters League T20 iml 2025 live score Sachin Tendulkar vs Brian Lara final 16 March know top-5 batsmen bowlers  Shaheed Veer Narayan Singh International Stadium Raipur | International Masters League T20: सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा में टक्कर, 16 मार्च को फाइनल, जानें टॉप-5 बल्लेबाज और गेंदबाज

International Masters League T20

HighlightsInternational Masters League T20: सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 94 रन से हराया।International Masters League T20: वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को 6 रन से मात देकर फाइनल में जगह बनाई। International Masters League T20: सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा।

International Masters League T20: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (आईएमएल) 2025 का फाइनल मुकाबला 16 मार्च को छत्तीसगढ़ के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, रायपुर में खेला जाएगा। भारत मास्टर्स के सामने वेस्टइंडीज मास्टर्स की टीम है। फाइनल में सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा। सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 94 रन से हराया तो वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को 6 रन से मात देकर फाइनल में जगह बनाई। वेस्टइंडीज मास्टर्स ने दिनेश रामदीन के अर्धशतक और कप्तान ब्रायन लारा की प्रभावशाली पारी की बदौलत शानदार प्रदर्शन किया।

 

International Masters League T20: टॉप-5 बल्लेबाज

1. शेन वॉटसनः 361

2. लेंडल सिमंसः 294

3. बेन डंकः 258

4. असेला गुणरत्नेः 252

5. कुमार संगकाराः 239

 

International Masters League T20: टॉप-5 गेंदबाज

1. जेवियर डोहर्टीः 10

2. रवि रामपॉलः 09

3. पवन नेगीः 08

4. एशले नर्सः 08

5. बेन लॉफलिनः 07

टीनो बेस्ट के चार विकेट की बदौलत कैरेबियाई टीम ने इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (आईएमएल) 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में श्रीलंका मास्टर्स के खिलाफ छह रन से मामूली जीत हासिल की और रविवार को शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर की अगुवाई वाली इंडिया मास्टर्स के खिलाफ फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।

 

इस टूर्नामेंट में छह टीमों ने भाग लिया। भारत, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं। सभी टीम में क्रिकेट के कुछ बड़े स्टार शामिल हैं। यह प्रतियोगिता नवी मुंबई, वडोदरा और रायपुर में आयोजित की गई। सेमीफाइनल रायपुर में खेला गया और 16 मार्च को होने वाला फाइनल रायपुर में खेला जाएगा।

Open in app