International Masters League T20 final: भारत मास्टर्स चैंपियन, लारा पर भारी सचिन तेंदुलकर?, वेस्टइंडीज मास्टर्स को 6 विकेट से हराकर विजेता, रायुडू धमाका, 50 गेंद और 74 रन

International Masters League T20 final: अंबाती रायुडू ने शानदार पारी खेली। 50 गेंद में 74 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 3 छक्के शामिल हैं।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: March 17, 2025 05:20 IST2025-03-17T05:18:21+5:302025-03-17T05:20:00+5:30

International Masters League T20 final WIM 148-7 INDM 149-4 India Masters won by 6 wkts Ambati Rayudu 50 balls 74 runs 9 fours 3 sixes | International Masters League T20 final: भारत मास्टर्स चैंपियन, लारा पर भारी सचिन तेंदुलकर?, वेस्टइंडीज मास्टर्स को 6 विकेट से हराकर विजेता, रायुडू धमाका, 50 गेंद और 74 रन

International Masters League T20 final

HighlightsInternational Masters League T20 final: गुरकीरत सिंह मान और युवराज सिंह ने क्रमशः 14 और 13 रन बनाए। International Masters League T20 final: कप्तान सचिन तेंदुलकर ने 18 गेंद में 25 की पारी खेली। International Masters League T20 final: अंबाती रायुडू को प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया। 

International Masters League T20 final: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (आईएमएल) क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में वेस्टइंडीज मास्टर्स को 6 विकेट से हराकर भारत मास्टर्स चैंपियन बना। रायपुर में वेस्टइंडीज मास्टर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 148 रन बनाए। भारत मास्टर्स ने 17.1 ओवर में 4 विकेट पर 149 रन बनाकर बाजी मार ली। अंबाती रायुडू ने शानदार पारी खेली। 50 गेंद में 74 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 3 छक्के शामिल हैं। कप्तान सचिन तेंदुलकर ने 18 गेंद में 25 की पारी खेली। गुरकीरत सिंह मान और युवराज सिंह ने क्रमशः 14 और 13 रन बनाए। 

   

अंबाती रायुडू को प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया। वेस्टइंडीज मास्टर्स की कमान ब्रायन लारा और भारत मास्टर्स की कमान सचिन तेंदुलकर हाथ में है। इससे पहले इंडीज खिलाड़ी सिमंस ने 41 गेंद में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 57 रन की पारी खेली। ड्वेन स्मिथ ने 35 गेंद में 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 45 रन बनाए। कप्तान लारा 6 गेंद में 6 रन बनाकर आउट हुए। 

     
Open in app