विराट कोहली इंस्टाग्राम पर हर पोस्ट से कमाते हैं 1.35 करोड़ रुपये, जानिए टॉप-10 खिलाड़ियों की लिस्ट में कौन है कहां

Instagram Sports Rich List: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की सूची में लगातार दूसरे साल टॉप-10 में कायम

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 24, 2019 10:31 AM

Open in App
ठळक मुद्देविराट कोहली इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियो की सूची में नौवें स्थान परइंस्टाग्राम स्पोर्ट्स रिच लिस्ट में क्रिस्टियानो रोनाल्डे हैं टॉप पर, नेमार दूसरे, मेसी तीसरे नंबर परइंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की सूची में आठ फुटबॉलर शामिल

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली न सिर्फ रन बनाने में आगे हैं बल्कि कमाई में भी उनका कोई सानी नहीं है। कोहली लगातार दूसरे साल इंस्टाग्राम पोस्ट से सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियो की सूची में टॉप-10 में बने हुए हैं। 

इंस्टाग्राम शेड्यूलिंग टूल HopprHQ के मुताबिक, आईसीसी की टेस्ट और वनडे रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज विराट कोहली इंस्टाग्राम पर अपनी हर पोस्ट से 158000 पाउंड (13554109) यानी करीब 1 करोड़ 35 लाख रुपये कमाते हैं। 

स्पोर्ट्स इंस्टाग्राम रिच लिस्ट (Sports’ Instagram Rich List) में विराट कोहली सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों में नौवें नंबर पर हैं टॉप-10 में शामिल एकमात्र भारतीय हैं।

इंस्टाग्राम पर कमाई के मामले में रोनाल्डो की है धाक

सोशल मीडिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की इस सूची में लगातार दूसर साल जुवेंतस और पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो पहले पायदान पर हैं, जो अपनी हर इंस्टाग्राम पोस्ट से 784000 पाउंड (6.73 करोड़ रुपये) कमाते हैं।

दूसरे नंबर पर ब्राजील और पेरिस सेंट जर्मेन के स्टार फुटबॉलर नेमार हैं, जिनकी प्रति पोस्ट कमाई 580000 पाउंड (4.97 करोड़ रुपये) है। इसके बाद अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी का नंबर है, जिनकी इंस्टाग्राम पर प्रति पोस्ट कमाई 521000 पाउंड (4.46 करोड़ रुपये)  है।

इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों के आकलन के लिए HopprHQ.com औसत एंगजेमेंट, सिलेब्रिटीज कितनी जल्दी पोस्ट करते हैं और उनके फॉलोअर्स की संख्या जैसी बातों को ध्यान में रखता है। इंस्टाग्राम पर विराट कोहली के 3.6 करोड़ फॉलोअर्स हैं। वहीं रोनाल्डो के इंस्टाग्राम पर 17.3 करोड़ फॉलोअर्स हैं।

वहीं इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा कमाई के मामले में अन्य खिलाड़ियों में डेविड बेकहम चौथे, लेब्रोन जेम्स पांचवें, रोनाल्डिन्हो सातवें, गैरेथ बेल आठवें और लुइस सुआरेज दसवें स्थान पर हैं।

खास बात ये है कि इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की टॉप-10 सूची में आठ फुटबॉलर शामिल हैं, जबकि कोहली के रूप में एकमात्र क्रिकेटर और लेब्रोन जेम्स एकमात्र बास्केटबॉल खिलाड़ी हैं।

इंस्टाग्राम स्पोर्ट्स रिच लिस्ट
खिलाड़ीखेलफॉलोअर्सप्रति पोस्ट कमाई
क्रिस्टियानो रोनाल्डोफुटबॉल17.3 करोड़784000 पाउंड (6.73 करोड़ रुपये)
नेमारफुटबॉल12.1 करोड़580000 पाउंड (4.97 करोड़ रुपये)
लियोनेल मेसीफुटबॉल12.3 करोड़521000 पाउंड (4.46 करोड़ रुपये)
डेविड बेकहमफुटबॉल5.7 करोड़287000 पाउंड (2.46 करोड़ रुपये)
लेब्रोन जेम्सबास्केटबॉल5 करोड़219000 पाउंड (1.87 करोड़ रुपये)
रोनाल्डिनहोफुटबॉल4.7 करोड़206000 पाउंड (1.76 करोड़ रुपये)
गैरेथ बेलफुटबॉल4 करोड़175000 पाउंड (1.50 करोड़ रुपये)
ज्लाटन इब्राहमोविकफुटबॉल3.7 करोड़161000 पाउंड (1.38 करोड़ रुपये)
विराट कोहलीक्रिकेट3.6 करोड़158000 पाउंड (1.35 करोड़ रुपये)
लुइस सुआरेजफुटबॉल3.4 करोड़148000 पाउंड (1.26 करोड़ रुपये)

 

 

टॅग्स :विराट कोहलीक्रिस्टियानो रोनाल्डोनेमारलियोनेल मेसी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या