स्विच-हिट क्रिकेट के नियमों के अंदर ही: मैक्सवेल

By भाषा | Published: December 02, 2020 9:44 PM

Open in App

कैनबरा, दो दिसंबर पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान इयान चैपल ने भले ही ‘स्विच-हिट’ को पूरी तरह से अनुचित करार दिया हो लेकिन ग्लेन मैक्सवेल इसे खेलने में कुछ भी गलत नहीं मानते और उन्होंने इसे समय के साथ क्रिकेट के विकास का हिस्सा बताया।

स्विच-हिट में बल्लेबाज गेंदबाज के रन-अप शुरू करने के बाद अपने हाथों (बायें हाथ से दायें हाथ में या फिर दायें से बायें हाथ में बल्ला पकड़ लेना) को बदल देता है।

जब मैक्सवेल से चैपल की टिप्पणी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘यह खेल के नियमों के अंतर्गत है। बल्लेबाजी इसी तरह से विकसित हुई, यह समय के साथ बेहतर से बेहतर होती गयी, इसलिये ही इतने विशाल स्कोर बनते हैं और इन लक्ष्य का पीछा भी किया जाता है। ’’

मैक्सवेल ने कहा कि गेंदबाज इससे निपटने के लिये योजना बनाये।

मैक्सवेल ने यहां तीसरे वनडे में भारत से मिली हार के बाद कहा, ‘‘और मुझे लगता है कि यह गेंदबाजों पर निर्भर करता है कि वे इससे निपटने की कोशिश करें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या