साउथ अफ्रीका दौरा शुरू होने के पहले ही भारतीय टीम की मुश्किल बढ़ गई है। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का टखने की चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच जनवरी से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच में खेलना संदिग्ध है। धवन को लंगड़ाते हुए टीम होटल में प्रवेश करते हुए देखा गया और उनके बाएं टखने में पट्टियां बंधी थी।
धवन टीम बस में पत्नी आयशा और बेटे जोरावर के साथ मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे थे। उनके साथ फिजियो पैट्रिक फरहार्ट भी थे और उनका एमआरआई स्कैन कराया गया।
बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, 'शिखर धवन के टखने की चोट की जांच की गई है। फिजियो ने राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को अभी तक कोई रिपोर्ट नहीं दी है। अभी के हिसाब से वो टीम के साथ दौरे पर जा रहे हैं। हालांकि ये तय नहीं है कि वो पहले टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे या नहीं।'
टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम 3 टेस्ट, 6 वनडे और 3 टी20 मैच खेलेगी। भारतीय टीम पहला टेस्ट मैच 5 जनवरी से खेलेगी। वनडे सीरीज का पहला मैच एक फरवरी को डरबन में खेला जाएगा और आखिरी मैच 16 फरवरी को सेंचुरियन में खेला जाएगा।
दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, शार्दूल ठाकुर।