Ind Vs SA: दूसरे दिन का खेल खत्म, कोहली को छोड़ भारत की आधी टीम पविलियन में

भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 335 रन पर ऑलआउट किया। अश्विन को 4 जबकि इशांत को तीन विकेट मिले।

By विनीत कुमार | Updated: January 14, 2018 21:07 IST2018-01-14T12:58:06+5:302018-01-14T21:07:45+5:30

indis vs south africa centurion 2nd test day 2 live score | Ind Vs SA: दूसरे दिन का खेल खत्म, कोहली को छोड़ भारत की आधी टीम पविलियन में

सेंचुरियन में भारत-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज

सेंचुरियन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में रविवार को दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने पहली पारी में 5 विकेट खोकर 183 रन बना लिए हैं। दिन का खेल खत्म होने तक विराट कोहली 85 रन और हार्दिक पंड्या 11 रन बनाकर क्रीज पर हैं। इन दोनों के बीच अब तक 19 रनों की साझेदारी हुई है। कोहली ने 130 गेंदों की पारी में 8 चौके लगाए हैं।

टीम इंडिया के पांच बल्लेबाज पविलियन में

पार्थिव पटेल 19 रन बनाकर पांचवें बल्लेबाज के तौर पर पविलियन लौटे। वहीं, रोहित शर्मा एक बार फिर नाकाम हुए। वह केवल 10 रन बनाकर कागिसो रबादा के शिकार हुए। उनसे पहले मुरली विजय तीसरे बल्लेबाज के तौर पर 46 रन बनाकर पविलियन लौटे। उनका विकेट केशव महाराज ने लिया। आउट होने से पहले मुरली ने कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिए 79 रन जोड़े।

बहरहाल, कोहली ने टेस्ट मैचों में अपना 17वां अर्धशतक पूरा किया। कोहली ने यह अर्धशतक 68 गेंदों में पूरा किया। भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 335 रन पर समेटने के बाद संभलकर शुरुआत की और मुरली विजय और केएल राहुल ने स्कोर 28 तक पहुंचाया। लेकिन पारी के 10वें ओवर में मोर्कल ने राहुल को आउट करते हुए इस जोड़ी को तोड़ा। राहुल 10 रन बनाकर मोर्कल की गेंद पर कैच आउट हुए। इसकी अगली ही गेंद पर चेतेश्वर पुजारा भी बिना खाता खोले रन आउट हो गए।

335 पर सिमटी दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी

इससे पहले दक्षिण अफ्रीकी टीम 335 रनों पर ऑलआउट हो गई। मेजबान टीम को समेटने में रविचंद्रन अश्विन और इशांत शर्मा का अहम योगदान रहा। अश्विन ने 4 और इशांत शर्मा ने 3 विकेट हासिल किए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से सबसे ज्यादा रन ऐडेन मार्कराम ने बनाए। मार्कराम ने 150 गेंदों पर 94 रनों की पारी खेली। इसके अलावा हाशिम अमला ने 82 और फाफ डु प्लेसिस ने भी 63 रनों का अहम योगदान दिया।

दक्षिण अफ्रीका के 9वें बल्लेबाज के तौर पर कप्तान फाफ डु प्लेसिस (63) पवेलियन लौटे। डु प्लेसिस को इशांत शर्मा ने बोल्ड किया। डु प्लेसिस ने 142 गेंदों की अपनी पारी में 9 चौके लगाए।

दूसरे दिन की पहली सफलता शमी ने 282 के स्कोर पर केशव महाराज को पार्थिव पटेल के हाथों कैच आउट कराते हुए दिलाई। इसके बाद कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने अपनी 17वीं हाफ सेंचुरी जड़ दी। दक्षिण अफ्रीका का दूसरा विकेट 324 के स्कोर पर कगीसो रबादा के रूप में गिरा जो 11 रन बनाकर इशांत की गेंद पर पंड्या के हाथों कैच आउट हुए।

केशव महाराज का विकेट लेते ही शमी ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 100 विकेट भी पूरे कर लिए हैं। भारत के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे चल रही दक्षिण अफ्रीकी टीम ने मैच के पहले दिन 6 विकेट पर 269 रन बनाए थे। 

पहले दिन का खेल

डीन एल्गर (31) और ऐडेन मार्कराम (94) ने पहले विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी की। मेजबान टीम ने पहले सेशन का अंत बिना किसी विकेट के नुकसान पर 78 रनों के साथ किया था। हालांकि, इसके बाद विकेटों के गिरने का सिलसिला शुरु हुआ।

मार्कराम अपने शतक से छह रन दूर थे तभी अश्विन की गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर पार्थिव पटेल के हाथों में जा समाई। मार्कराम ने अपनी पारी में 150 गेंदों का सामना करते हुए 15 चौके लगाए। 

दिन के खेल के आखिरी घंटे में हाशिम अमला (82), बिना खाता खोले क्विंटन डि कॉक और फिर वर्नोन फिलैंडर पवेलियन लौटे।

पहले दिन अश्विन सबसे सफल साबित हुए, जिनके खाते में तीन विकेट आए। वहीं, इशांत शर्मा को एक सफलता मिली। 

दोनों टीमें इस प्रकार हैं: 

भारत: विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या।

दक्षिण अफ्रीका: डीन एल्गर, ऐडेन मार्कराम, हाशिम अमला, एबी डिविलियर्स, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), वर्नोन फिलैंडर, केशव महाराजा, कगीसो रबादा, लुंगी एनगीदी, मोर्ने मोर्कल।

Open in app