India Vs Bangladesh: कोलकाता के ईडन गार्डन में बांग्लादेश के साथ डे-नाइट टेस्ट मैच खेलेगी टीम इंडिया, गांगुली ने की घोषणा

गांगुली ने इस टेस्ट को गुलाबी गेंद से खेलने का प्रस्ताव बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के सामने रखा था। बांग्लादेश के खिलाड़ी हालांकि पहले इसके लिए तैयार नहीं थे लेकिन बोर्ड के साथ कई दौर की बैठकों के बाद वे डे-नाइट में टेस्ट खेलने को तैयार हो गये।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 29, 2019 06:06 PM2019-10-29T18:06:27+5:302019-10-29T18:33:28+5:30

India's second Test against Bangladesh from November 22 to be a day-night match says BCCI Sourav Ganguly | India Vs Bangladesh: कोलकाता के ईडन गार्डन में बांग्लादेश के साथ डे-नाइट टेस्ट मैच खेलेगी टीम इंडिया, गांगुली ने की घोषणा

कोलकाता के ईडन गार्डन में भारत-बांग्लादेश के बीच होगा डे-नाइट टेस्ट मैच (फाइल फोटो)

googleNewsNext
Highlightsकोलकाता के ईडन गार्डन में भारत-बांग्लादेश के बीच होगा डे-नाइट टेस्ट मैचटीम इंडिया अपनी जमीन पर पहला डे-नाइट टेस्ट मैच खेलेगी, 22 नवंबर से खेला जाना है मैच

बीसीसीआई अध्यक्ष बनने के बाद सौरव गांगुली ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि भारत और बांग्लादेश के बीच 22 नवंबर से ईडन गार्डन में खेला जाने वाला दूसरा टेस्ट मैच डे-नाइट होगा।  इसकी अटकलें कुछ दिन पहले लगाई जा रही थी। टीम इंडिया का अपनी जमीन पर ये पहला डे-नाइट टेस्ट होगा। कोलकाता के ईडन गार्डन में यह मुकाबला 22 से 26 नवंबर तक खेला जाना है।

गांगुली ने इस टेस्ट को गुलाबी गेंद से खेलने का प्रस्ताव बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के सामने रखा था। बांग्लादेश के खिलाड़ी हालांकि पहले इसके लिए तैयार नहीं थे लेकिन बोर्ड के साथ कई दौर की बैठकों के बाद वे डे-नाइट में टेस्ट खेलने को तैयार हो गये। गांगुली ने कहा, 'यह अच्छी पहल है। टेस्ट क्रिकेट को बढ़ावा देने की जरूरत है। मैं और मेरी टीम ने इसके लिए काफी मेहनत की। हम विराट (कोहली) का भी शुक्रिया करना चाहेंगे कि वह इसके लिए तैयार हुए।' 

इस टेस्ट मैच के दौरान अभिनव बिंद्रा, एमसी मेरीकोम और पीवी सिंधू जैसे दिग्गज ओलंपिक पदक विजेताओं को आमंत्रण कर उन्हें सम्मानित करने की योजना हैं। गांगुली चाहते है कि जिस तरह आस्ट्रेलिया में वार्षिक ‘पिंक टेस्ट’ (दिन-रात्रि) टेस्ट मैच का आयोजन होता है उसी तरह ईडन गार्डन में भी सालाना तौर पर दिन-रात्रि टेस्ट मैच का आयोजन हो।

भारतीय क्रिकेटर लंबे समय से टेस्ट मैच को दिन-रात्रि में खेलने से बचते रहे लेकिन गांगुली ने शुक्रवार को कहा था कि कप्तान विराट कोहली दिन-रात्रि टेस्ट खेलने के विचार से सहमत हैं और निकट भविष्य में इसका आयोजन हो सकता है।

Open in app