Indian women's cricket team: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ टीम इंडिया की भिड़ंत, तीन साल में दो टेस्ट, 27 वनडे और 36 टी20 मैच. यहां देखें शेयडूल

Indian women's cricket team: आईसीसी ने मंगलवार को कार्यक्रम की घोषणा की, जिसमें कुल 301 मैच (सात टेस्ट, 135 वनडे और 159 टी20) शामिल हैं।

By सतीश कुमार सिंह | Published: August 16, 2022 5:13 PM

Open in App
ठळक मुद्देभारत को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट खेलने हैं।मई 2022 में एफटीपी शुरू होने के बाद से भारत तीन वनडे और तीन टी20 खेल चुका है। पांच मैचों की टी20 सीरीज इस साल के आखिर में खेली जायेगी।

Indian women's cricket team: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार को पहली बार महिला फ्यूचर कार्यक्रम (एफटीपी) का खुलासा किया है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम 2023-24 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी।

भारत को अगस्त 2022 से जनवरी 2025 तक दो टेस्ट मैच, 24 एकदिवसीय और 36 T20I खेलने हैं। नई महिला एफटीपी ने तीनों प्रारूपों सहित 10 टीमों के लिए द्विपक्षीय अंतरराष्ट्रीय दौरों की भी पुष्टि की। आईसीसी ने कहा कि 2022-25 एफटीपी के हिस्से के रूप में 300 से अधिक मैच खेले जाएंगे।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा मई 2022 से अप्रैल 2025 तक के लिये तैयार पहले भावी दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) के तहत 65 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी। मई 2022 में एफटीपी शुरू होने के बाद से भारत तीन वनडे और तीन टी20 खेल चुका है।

भारतीय टीम अपनी सरजमीं पर न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और आयरलैंड की मेजबानी करेगी। इसके अलावा आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, श्रीलंका (खेल चुकी है) और बांग्लादेश का दौरा करेगी। इसके अलावा ‘सदर्न स्टार्स ’ के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज इस साल के आखिर में खेली जायेगी।

आस्ट्रेलियाई टीम 2023-24 में भारत का दौरा करके एक टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 खेलेगी। भारतीय टीम 2025 . 26 में आस्ट्रेलिया दौरे पर इतने ही मैच खेलेगी । एफटीपी में शामिल सात टेस्ट में से इंग्लैंड पांच, आस्ट्रेलिया चार, दक्षिण अफ्रीका तीन और भारत दो टेस्ट खेलेगा।

आईसीसी के क्रिकेट महाप्रबंधक वसीम खान ने एक बयान में कहा ,‘महिला क्रिकेट के लिये यह बड़ा पल है। एफटीपी से भावी दौरा कार्यक्रम में निश्चितता आती है। इससे ढांचे की नींव भी तैयार होती है जो आने वाले समय में विकसित होगा।’ आईसीसी के अनुसार 2022 . 25 महिला चैम्पियनशिप में टीमें 2025 विश्व कप से पहले तीन मैचों की द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेलेंगी। 

टॅग्स :टीम इंडियाआईसीसीबीसीसीआईहरमनप्रीत कौरस्मृति मंधाना
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या