मिताली राज, तानिया भाटिया की दमदार बैटिंग, भारत ने श्रीलंका को दूसरे वनडे में 7 रन से हराते हुए वनडे सीरीज जीती

Indian Women: मिताली राज की कप्तानी में भारतीय महिला टीम ने दूसरे वनडे में श्रीलंका को 6 रन से हराते हुए वनडे सीरीज 2-0 से जीत ली है

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: September 13, 2018 17:48 IST

Open in App

गॉल, 13 सितंबर:मिताली राज की कप्तानी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरे वनडे में श्रीलंका को 7 रन से हराते हुए तीन मैचों की आईसीसी चैंपियनशिप 2-0 से जीत ली है। भारत ने पहले वनडे में श्रीलंका को 9 विकेट से हराया था।

भारत ने कप्तान मिताली (52) और तानिया भाटिया (68) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 50 ओवर में सभी विकेट खोकर 219 रन बनाए और जवाब में दमदार गेंदबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम को 48.2 ओवर में 212 रन के स्कोर पर समेट दिया। 

जीत के लिए मिले 220 रन के जवाब में श्रीलंकाई टीम के लिए चमारी अट्टापट्टू ने सबसे अधिक 57 रन बनाए जबकि शशिकला श्रीवर्दने ने 49 रन की पारी खेली। इन दोनों के अलावा निचले क्रम में निलाक्षी डि सिल्वा ने 31 रन बनाए।

लेकिन भारत की तरफ से मानसी जोशी, राजेश्वरी गायकवाड़ ने 2-2 विकेट और शिखा पाण्डेय और दीप्ति शर्मा ने एक-एक विकेट लेते हुए श्रीलंका को 48.2 ओवर में 211 रन पर समेट दिया।

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग के लिए उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और महज 36 रन पर 3 विकेट गिए गए। लेकिन इसके बाद तानिया भाटिया और कप्तान मिताली राज ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं और पांचवें विकेट के लिए  76 रन की साझेदारी करते हुए भारत को मुश्किल से उबार लिया। 

तानिया ने 66 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 68 रन बनाए जबकि मिताली राज ने 121 गेंदों में 52 रन की पारी खेली। हालांकि स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना (14), हरमनप्रीत कौर (7) और दीप्ति शर्मा (13) फ्लॉप रहीं।

टॅग्स :भारत vs श्रीलंकामिताली राज

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या