हार से बेफिक्र टीम इंडिया कर रही है दक्षिण अफ्रीका में मस्ती, Photos हुईं वायरल

भारतीय टीम के खिलाड़ी एक बार फिर तीसरे टेस्ट के लिए प्रैक्टिस करने के बजाय घूमने में व्यस्त हैं।

By सुमित राय | Updated: January 20, 2018 19:07 IST2018-01-20T16:45:46+5:302018-01-20T19:07:32+5:30

Indian Team Players Enjoying in South African Wildlife after Series Defeat | हार से बेफिक्र टीम इंडिया कर रही है दक्षिण अफ्रीका में मस्ती, Photos हुईं वायरल

हार से बेफिक्र टीम इंडिया कर रही है दक्षिण अफ्रीका में मस्ती, Photos हुईं वायरल

तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में लगातार दो मैच हारकर सीरीज गंवाने के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी एक बार फिर तीसरे टेस्ट के लिए प्रैक्टिस करने के बजाय घूमने में व्यस्त हैं। टीम इंडिया के खिलाड़ी जोहान्सबर्ग के लिम्पो नेशनल पार्क घूमने पहुंचे।

खिलाड़ियों के साथ उनकी वाइफ के अलावा कोच रवि शास्त्री भी साथ रहे। बता दें कि भारतीय टीम को तीसरा टेस्ट मैच 24 जनवरी से जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेलना है।

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर की है। इन फोटोज भुवी अपनी पत्नी नूपुर के साथ दिख रहे हैं। इसके अलावा इन फोटोज में शिखर धवन अपनी पत्नी और बच्चों, उमेश यादव अपनी पत्नी और ईशांत शर्मा अकेले दिख रहे हैं।

भुवी के अलावा लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, रवींद्र जडेजा सहित कई खिलाड़ियों ने तस्वीरें और वीडियो अपने सोशल अकाउंट पर शेयर की हैं। हालांकि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली किसी भी तस्वीर में नहीं दिख रहे हैं।

हाल ही में रविंद्र जडेजा ने अपने इंस्टाग्राम पर अफ्रीकी शेर के साथ मस्ती की एक तस्वीर शेयर की थी। फोटो के साथ जडेजा के कैप्शन में लिखा 'शेर, शेर होता है, चाहे सासन गिर हो या फिर जोहान्सबर्ग। पिंजरे में शेर को लोग बहुत पत्थर मारते हैं, असली मर्द सामने खड़े होते हैं।'

साउथ अफ्रीका दौरे पर इंडियन क्रिकेटर्स के साथ उनकी वाइफ भी साउथ अफ्रीका गईं है और वो भी जमकर मस्ती कर रही हैं। जडेजा से पहले भारतीय क्रिकेटर्स की पत्नियां जोहान्सबर्ग के लॉयन पार्क घूमने गई थीं। शिखर धवन, रोहित शर्मा, मुरली विजय, आर अश्विन और अजिंक्या रहाणे की वाइफ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस आउटिंग के फोटोज भी शेयर किए थे।

बता दें कि टीम इंडिया के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज पर साउथ अफ्रीका ने 2-0 से कब्जा कर लिया है। भारतीय टीम को तीसरा टेस्ट मैच 24 जनवरी से जोहान्सबर्ग में खेलना है। इसके अलावा टीम इंडिया को 6 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज भी खेलनी है।

Open in app