IPL 2018: पंजाब से हार के बाद कार्तिक ने डकवर्थ लुईस नियम पर जताई नाराजगी, दी ये सलाह

गेल के 62 रन की नाबाद पारी और लोकेश राहुल के 60 रन की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने कोलकाता को हराया।

By विनीत कुमार | Updated: April 22, 2018 16:37 IST2018-04-22T16:24:04+5:302018-04-22T16:37:30+5:30

indian premiere league kolkata knight riders kkr Dinesh Karthik questions duckworth Lewis DLS method | IPL 2018: पंजाब से हार के बाद कार्तिक ने डकवर्थ लुईस नियम पर जताई नाराजगी, दी ये सलाह

Dinesh Karthik

नई दिल्ली, 22 अप्रैल: कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने शनिवार को बारिश से बाधित मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को मिले संशोधित लक्ष्य को लेकर डकवर्थ लुईस नियम पर नाराजगी जाहिर की है। दरअसल, 192 रनों के लक्ष्य का पीछा कर किंग्स इलेवन जब अपनी पारी के नौवें ओवर में थी तभी बारिश आ गई और मैच को करीब डेढ़ घंटे तक रोकना पड़ा।

बारिश आने के समय पंजाब की टीम 8.2 ओवर में बिना किसी नुकसान के 96 रन बना चुकी थी। लेकिन मैच जब दोबारा शुरू हुआ तो पंजाब को जीत के लिए डकवर्थ लुईस नियम के हिसाब से संशोधित लक्ष्य मिला। इसके तहत पंजाब को 28 गेंदों पर 29 रन (13 ओवर में 125 रन) बनाने थे। कोलकाता को इस मैच में 9 विकेट से हार का सामाना करना पड़ा।

कार्तिक ने मैच के बाद कहा, 'जब मैच रूका तब हमें दो विकेट चाहिए थे। क्रिस गेल और लोकेश राहुल को आउट करना जरूरी था लेकिन दोनों ने वाकई अच्छे शॉट्स लगाए।' (और पढ़ें- जब गांगुली ने सहवाग से कहा था, 'अगर ओपनिंग नहीं करना चाहते, तो बेंच पर बैठो')

कार्तिक के अनुसार, 'यह मेरे लिए अनुमान लगाना मुश्किल है कि आगे क्या होगा। लेकिन जब मैच रूका तब वह मोड़ दिलचस्प था। उन्हें जीत के लिए 8 के औसत से रन बनाने थे। लेकिन अचानक डकवर्थ लुईस नियम आया और उन्हें केवल तब एक गेंद पर एक रन के हिसाब से रन बनाने थे। यह वाकई चौंकाने वाला लम्हा था।'

कार्तिक ने कहा कि अगर ये 20 ओवरों का मैच होगा तो पंजाब को 8 रन प्रति ओवर के हिसाब से खेलना पड़ता और अगर दो-तीन विकेट गिर जाते तो यह और बढ़ जाता।   कार्तिक ने अपनी नाराजगी के साथ-साथ आईपीएल में डकवर्थ लुईस नियम की जगह वीजेडी तरीके को अपनाने की भी सलाह दी। कार्तिक ने कहा कि भारत में घरेलू क्रिकेट में वीजेडी तरीका इस्तेमाल होता है तो इसे आईपीएल में भी क्यों न लागू किया जाए।

बता दें कि विस्फोटक गेल के 62 रन की नाबाद पारी और लोकेश राहुल के 60 रन की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने कोलकाता को हराया। सीजन की इस चौथी जीत के साथ पंजाब आठ अंकों के साथ प्वाइंट टेबल में शीर्ष पर पहुंच गया है। वहीं कोलकाता की छह मैचों में यह तीसरी हार रही। (और पढ़ें- IPL 2018: महिला फैन ने लाइव मैच के दौरान किया धोनी को प्रपोज, ICC ने ट्वीट की तस्वीर)

Open in app