आईपीएल-2021ः आयोजन भारत में, जानिए किस मैदान पर होंगे ग्रुप स्टेज के सभी मैच...

इंडियन प्रीमियर लीग नीलामी में स्टीव स्मिथ के महज 2.2 करोड़ रुपये में बिकने के बाद आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क को उनका इस टी20 लीग में खेलना मुश्किल ही लगता है.

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: February 20, 2021 8:56 PM

Open in App
ठळक मुद्देआईपीएल का आगाज 2008 में हुआ. आईपीएल-2021 के दौरान करीब 6100 करोड़ रुपए खर्च हुए. नीलामी के दौरान केवल 57 खिलाड़ियों पर 145 करोड़ रुपए खर्च हुए.

नई दिल्लीः चेन्नई में संपन्न नीलामी के साथ दुनिया की सबसे लुभावनी टी-20 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी 2021 सीजन का पहला चरण समाप्त हो चुका है.

अब अगला पड़ाव है-लीग का आयोजन. इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और आईपीएल संचालन परिषद के अधिकारीयों के बीच आगामी सीजन को भारत में कराने पर विचार-विमर्श जारी है. खबर सामने आ रही है कि आईपीएल-2021 के सभी लीग मैच मुंबई में कराए जा सकते हैं.

दिल्ली कैपिटल्स के सहमालिक पार्थ जिंदल ने चेन्नई में आईपीएल की नीलामी के बाद ईएसपीएन क्रि कइन्फो से बातचीत करते हुए कहा था, 'मैंने जो भी सुना व देखा है उसके मुताबिक यही कह सकता हूं कि आगामी आईपीएल पहले तो भारत में होगा और उसके सारे लीग मैच मुंबई में खेले जा सकते हैं.'

उन्होंने आगे कहा, 'जब भारत में इंग्लैंड दौरा करने आ सकता है और सैयद मुश्ताक व विजय हजारे ट्राफी खेली जा सकती है तो फिर मुझे नहीं लगता कि अब आईपीएल देश से बाहर होने जा रहा है.' पार्थ के अनुसार- मेरा मानना है कि आईपीएल को दो चरण में दो वेन्यू पर कराया जा सकता है.

सुनने में आ रहा है कि एक वेन्यू मुंबई हो सकता है, क्योंकि यहां तीन स्टेडियम (वानखेड़े, ब्रेबॉर्न और डीवाई पाटिल स्टेडियम) हैं. साथ ही प्रैक्टिस के लिए भी काफी अच्छी सुविधाएं हैं. लीग के नॉकआउट मुकाबले मोटेरा (अहमदाबाद) में हो सकते हैं.'

देशभर में हो आयोजन उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि हमें आईपीएल को देश के ज्यादातर शहरों में कराना चाहिए. इसके साथ ही दुनिया को यह संदेश भी देना चाहिए कि हम अक्तूबर में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए भी तैयार हैं. मुझे लगता है कि वे अभी और इंतजार करना चाह रहे हैं. मेरा मानना है कि बोर्ड देश में कोविड की मौजूदा स्थिति को देख रहा है और इसी के हिसाब से फैसला भी करेगा.'

टॅग्स :आईपीएल 2021आईपीएल ऑक्शनबीसीसीआई

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या