IPL 2020: RR vs CSK: फाफ डु प्लेसिस की मेहनत पर फिरा पानी, राजस्थान ने जीता मुकाबला

LIVE

IPL 2020: RR vs CSK: आईपीएल-13 के चौथे मैच में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के सामने जीत के लिए 217 रन का टारगेट रखा और...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: September 22, 2020 23:29 IST2020-09-22T18:09:03+5:302020-09-22T23:29:40+5:30

Indian Premier League 2020: Rajasthan Royals vs Chennai Super Kings, 4th Match, Live Score Updates - | IPL 2020: RR vs CSK: फाफ डु प्लेसिस की मेहनत पर फिरा पानी, राजस्थान ने जीता मुकाबला

IPL 2020: RR vs CSK, Live:

Highlightsचेन्नई-राजस्थान के बीच खेला जा रहा सीजन का चौथा मैच।संजू सैमसन ने महज 19 गेंदों में जड़ी फिफ्टी।राजस्थान ने 7 विकेट खोकर बनाए 216 रन।

Indian Premier League 2020, RR vs CSK, 4th Match: आईपीएल-13 का चौथा मैच चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया, जिसमें राजस्थान ने 16 रन से जीत दर्ज की। 

मुकाबले में टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 216 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर सिर्फ 200 रन ही बना सका।

संजू सैमसन ने महज 19 गेंदों में जड़ा अर्धशतक

पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (6) उस वक्त पवेलियन लौट गए, जबकि टीम का स्कोर महज 11 रन ही था। इसके बाद कप्तान स्टीव स्मिथ ने संजू सैमसन के साथ मोर्चा संभाला। सैमसन ने महज 19 गेंदों में तेजतर्रार अर्धशतक पूरा किया। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 121 रनों की साझेदारी हुई।

कप्तान स्टीव स्मिथ ठोके 69 रन

चेन्नई काफी दबाव में आ चुकी थी, लेकिन 11.4 ओवर में लुंगी एनगिडी ने आखिरकार टीम को बड़ी सफलता दिला दी। सैमसन को चाहर ने कैच आउट किया। सैमसन 32 गेंदों में 9 छक्कों और 1 चौके की मदद से 74 रन बनाकर पवेलियन लौटे। यहां से राजस्थान के निरंतर विकेट गिरते गए। स्टीव स्मिथ ने 47 गेंदों में 8 बाउंड्री की मदद से 69 रन बनाए और उनके आउट होने तक 18.2 ओवरों में टीम ने 178 रन बना लिए थे।

जोफ्रा आर्चर की तूफानी बल्लेबाजी, चेन्नई को 217 रन का टारगेट

इसके बाद जोफ्रा आर्चर ने 19वें ओवर में लगातार 4 छक्के लगाए। इस आखिरी ओवर से कुल 30 रन राजस्थान के खाते में आए, जिसके दम पर स्मिथ की टीम ने विशाल स्कोर खड़ा किया। विपक्षी टीम की तरफ से सैम कर्रने को 3 विकेट हाथ लगे। उनके अलावा दीपर चाहर, लुंगी एनगिडी और पीयूष चावला ने 1-1 शिकार किए।

चेन्नई की शानदार शुरुआत

लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई की शुरुआत शानदार रही। सलामी बल्लेबाज शेन वाट्सन ने मुरली विजय के साथ पहले विकेट के लिए 6.4 ओवर में 56 रन जोड़े। वाट्सन ने 21 गेंदों में 4 छक्कों और 1 चौके की मदद से 33 रन बनाए। इसके बाद अगले ओवर में मुरली विजय (21) भी चलते बने।

तेवतिया ने झटके बैक-टू-बैक विकेट, राजस्थान ने कसा शिकंजा

9वें ओवर में राहुल तेवतिया की बैक-टू-बैक गेंद पर संजू सैमसन ने सैम कर्रन (17) और ऋतुराज गायकवाड़ (0) को स्टंप आउट किया और यहां से राजस्थान की टीम चेन्नई पर हावी हो गई।

डुप्लेसिस की मेहनत पर फिरा पानी, राजस्थान ने जीता मैच

हालांकि यहां से फाफ डु प्लेसिस ने 37 गेंदों में 7 छक्कों और 1 चौके की मदद से ताबड़तोड़ 72 रन बनाए, जबकि महेंद्र सिह धोनी ने आखिरी ओवर में हाथ खोलते हुए 17 गेंदों में नाबाद 29 रन बनाए। राजस्थान की ओर से तेवतिया को सबसे ज्यादा 3 विकेट हाथ लगे।

दोनों टीमें

चेन्नई सुपर किंग्स: मुरली विजय, शेन वॉट्सन, फाफ डु प्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, सैम कर्रन, दीपक चाहर, पीयूष चावला, लुंगी एनगिडी।

राजस्थान रॉयल्सयशस्वी जायसवाल, रॉबिन उथप्पा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड मिलर, रियान पराग, श्रेयस गोपाल, टॉम कर्रन, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, जयदेव उनादकट।

LIVE

Get Latest Updates

22 Sep, 20 : 11:30 PM

IPL 2020: RR vs CSK: राजस्थान ने दर्ज की जीत

धोनी ने आखिरी ओवर में हाथ खोले, लेकिन चेन्नई जीत से 17 रन दूर रह गई। राजस्थान का सीजन में शानदार आगाज।

22 Sep, 20 : 11:19 PM

IPL 2020: RR vs CSK, Live: डु प्लेसिस आउट

फाफ डु प्लेसिस को जोफ्रा आर्चर ने आउट किया। डु प्लेसिस 37 गेंदों में 72 रन बनाकर पवेलियन लौटे। राजस्थान  जीत के करीब। आखिरी ओवर में 38 रन की दरकार। CSK 179/6 (19)

22 Sep, 20 : 11:09 PM

IPL 2020: RR vs CSK, Live: डुप्लेसिस ने ठोका अर्धशतक

फाफ डु प्लेसिस ने 29 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर लिया है। इस ओवर में उन्होंने कुल 3 छक्के लगाए। चेन्नई को यहां से जीत के लिए 18 गेंदों में 58 रन की दरकार है। CSK 159/5 (17)

22 Sep, 20 : 10:53 PM

IPL 2020: RR vs CSK, Live: राजस्थान की आधी टीम लौटी पवेलियन

13.4 ओवर में राजस्थान को पांचवां झटका लगा। केदार जाधव टॉम कर्रन का शिकार। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मैदान पर आ चुके हैं। सिंगल के साथ धोनी ने इस सीजन अपना खाता खोल लिया है। CSK 115/5 (14)

22 Sep, 20 : 10:44 PM

IPL 2020: RR vs CSK, Live: जीत की ओर राजस्थान

चेन्नई सुपर किंग्स को 42 गेंदों में जीत के लिए 110 रन की दरकार है। केदार जाधव और फाफ डु प्लेसिस क्रीज पर मौजूद हैं। दोनों के बीच 30 रन की साझेदारी हो चुकी है। राजस्थान जीत की ओर नजर आ रहा है।

22 Sep, 20 : 10:26 PM

IPL 2020: RR vs CSK, Live: राहुल तेवतिया को तीसरी सफलता, सैमसन ने किए बैक-टू-बैक 2 स्टंप आउट

सैम कर्रन ने राहुल तेवतिया के दूसरे ओवर में लगातार दो छक्के लगाए, लेकिन पांचवीं गेंद पर संजू सैमसन ने उन्हें स्टंप आउट कर दिया। कर्रन 6 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट। अगली गेंद पर ऋतुराज गायकवाड़ भी स्टंप आउट। CSK 77/4 (9)

22 Sep, 20 : 10:12 PM

IPL 2020: RR vs CSK, Live: राहुल तेवतिया को पहली सफलता

राहुल तेवतिया ने अपनी चौथी गेंद पर शेन वाट्सन को बोल्डि किया। वह 21 गेंदों में 33 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए फाफ डुप्लेसिस आ चुके हैं। CSK 57/1 (7)

22 Sep, 20 : 10:06 PM

IPL 2020: RR vs CSK, Live: पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी

स्मिथ -मुरली विजय के बीच पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। वॉट्सन ने छठे ओवर की लगातार तीन गेंदों पर बाउंड्री जड़ी। CSK 53/0 (6)

22 Sep, 20 : 09:56 PM

IPL 2020: RR vs CSK, Live: राजस्थान की कसी हुई गेंदबाजी

चेन्नई 4 ओवरों में बगैर कोई विकेट गंवाए महज 25 रन ही बना सका है। मुरली विजय 14, जबकि शेन वॉट्सन 10 रन बनाकर खेल रहे हैं। टीम को यहां से जीत के लिए 16 ओवरों में 192 रन की दरकार है।

22 Sep, 20 : 09:42 PM

IPL 2020: RR vs CSK, Live: टारगेट का पीछा करने जल्द उतरी चेन्नई

चेन्नई की ओर से मुरली विजय और शेन वाट्सन बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान पर आ चुके हैं। पहली गेंद पर विजय ने सिंगल के साथ टीम का खाता खोला। इस ओवर से कुल 5 सिंगल। CSK 5/0 (1)

22 Sep, 20 : 09:31 PM

IPL 2020: RR vs CSK, Live: चेन्नई को मिला विशाल टारगेट

22 Sep, 20 : 09:23 PM

IPL 2020: RR vs CSK, Live: चेन्नई को 217 रन का टारगेट

जोफ्रा आर्चर ने आखिरी ओवर में 4 छक्के जड़े। इस ओवर में तीन अतिरिक्त गेंदें भी हुईं। राजस्थान ने 7 विकेट खोकर 216 रन बनाए।

22 Sep, 20 : 08:58 PM

IPL 2020: RR vs CSK, Live: कर्रन ने झटके एक ही ओवर में 2 विकेट

रॉयल्स ने 16.2 ओवर में राहुल तेवतिया (10) के रूप में अपना पांचवां विकेट गंवाया। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए रियान पराग आ चुके हैं। पराग ने पांचवीं गेंद पर चौका लगाया। लास्ट बॉल पर धोनी ने उनका कैच लपका। सैम कर्रन को अपने तीसरे ओवर में दूसरी सफलता हाथ लगी। RR 173/6 (17)

22 Sep, 20 : 08:40 PM

IPL 2020: RR vs CSK, Live: 14 ओवर पूरे, चेन्नई दबाव में

राजस्थान रॉयल्स ने 14 ओवरों में 3 विकेट खोकर 149 रन बना लिए हैं। स्मिथ 39 बॉल में 59 रन बना चुके हैं। RR 149/3 (14),  CRR: 10.64

22 Sep, 20 : 08:35 PM

IPL 2020: RR vs CSK, Live: एक ही ओवर में एनगिडी ने झटके 2 विकेट

लुंगी एनगिडी ने आखिरकार चेन्नई को बड़ी सफलता दिलाई। सैमसन को चाहर ने कैच आउट किया। सैमसन 32 गेंदों में 9 छक्कों और 1 चौके की मदद से 74 रन बनाकर आउट हुए। इसी ओवर की आखिरी बॉल पर मिलर (0) रन आउट। चेन्नई को तीसरी सफलता।

22 Sep, 20 : 08:22 PM

IPL 2020: RR vs CSK, Live: स्मिथ-सैमसन के बीच शतकीय साझेदारी

स्टीव स्मिथ और संजू सैमसन के बीच 47 गेंदों में 108 रन की साझेदारी हो चुकी है। स्मिथ 45, जबकि सैमसन 66 रन बनाकर खेल रहे हैं। राजस्थान की पारी में अब तक 11 छक्के देखने को मिल चुके हैं। RR 119/1 (10)

22 Sep, 20 : 08:12 PM

IPL 2020: RR vs CSK, Live: 19 गेंदों में सैमससन की फिफ्टी

संजू सैमसन ने 19 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। इस बल्लेबाज ने अब तक 21 गेंदों में 7 छक्कों और 1 चौके की मदद से 57 बना लिए हैं। स्मिथ 31 रन बनाकर क्रीज पर। RR 96/1 (8)

22 Sep, 20 : 08:03 PM

IPL 2020: RR vs CSK, Live: 6 ओवर में राजस्थान ने पूरे किए 50 रन

पावरप्ले का आखिरी ओवर दीपक चाहर के हाथों में। पहली दो गेंदों पर एक-एक रन के लिए दौड़। तीसरी बॉल पर संजू सैमसन ने डीप मिड विकेट की दिशा में छक्का लगाया। पांचवीं बॉल पर स्मिथ ने चौका जड़ा। RR 54/1 (6)

22 Sep, 20 : 07:47 PM

IPL 2020: RR vs CSK, Live: जायसवाल लौटे पवेलियन, चाहर को पहली सफलता

पहली बॉल पर चौका खाने के बाद दीपक चाहर ने अपने दूसरे ओवर की दूसरी बॉल पर जायसवाल को अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया। तीसरे नंबर पर संजू सैमसन बल्लेबाजी के लिए आ चुके हैं। स्मिथ ने ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका जड़ा। RR 17/1 (3)

22 Sep, 20 : 07:36 PM

IPL 2020: RR vs CSK, Live: मैच शुरू

राजस्थान की ओर से यशस्वी जायसवाल और स्टीव स्मिथ बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान पर आ चुके हैं। गेंद दीपक चाहर के हाथों में। पहली दो गेंदें डॉट। तीसरी बॉल पर जायसवाल ने सिंगल के साथ टीम का खाता खोला। चौथी बॉल पर स्मिथ ने आते ही डबल निकाला। RR 4/0 (1)

22 Sep, 20 : 07:24 PM

IPL 2020: RR vs CSK, Live: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

22 Sep, 20 : 07:13 PM

राजस्थान रॉयल्स:

यशस्वी जायसवाल, रॉबिन उथप्पा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड मिलर, रियान प्रयाग, श्रेयस गोपाल, टॉम कर्रन, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, जयदेव उनादकट।

22 Sep, 20 : 07:10 PM

चेन्नई सुपर किंग्स:

मुरली विजय, शेन वॉट्सन, फाफ डु प्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, सैम कर्रन, दीपक चाहर, पीयूष चावला, लुंगी एनगिडी।

22 Sep, 20 : 07:07 PM

IPL 2020: RR vs CSK, Live: चेन्नई ने जीता टॉस

चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है।

22 Sep, 20 : 06:42 PM

IPL 2020: RR vs CSK, Live: 300 छक्के पूरे करने के करीब धोनी

धोनी पांच छक्के लगाते ही टी-20 क्रिकेट में अपने 300 छक्के पूरे कर लेंगे। रोहित शर्मा और सुरेश रैना ही दो ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं जो इससे पहले इस फॉर्मेट में 300 से अधिक छक्के लगाने में कामयाब रहे हैं। धोनी के पास राजस्थान के खिलाफ इस खास क्लब में शामिल होने का अवसर होगा। राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल में अब तक कुल 21 मैच खेले गए हैं।

22 Sep, 20 : 06:20 PM

IPL 2020: RR vs CSK, Live: जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी धोनी की टीम

मंगलवार (22 सितंबर) को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स आमने-सामने होंगी। पहले मैच में मुंबई इंडियंस को हराने के बाद धोनी की कोशिश जीत की लय को बरकरार रखने की होगी। धोनी के इस मैच के दौरान कुछ रिकॉर्ड भी अपने नाम करने का शानदार मौका होगा।

Open in app