VIDEO: क्रिकेट में देखें होंगे शानदार कैच, मगर शायद ही कभी ऐसी फील्डिंग देखी हो!

Indian Premier League 2019, KXIP vs MI: किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने मुंबई इंडियन्स के खिलाफ आईपीएल मैच में शनिवार को टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण किया। मुंबई ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया, जबकि पंजाब ने वरूण चक्रवर्ती की जगह मुरूगन अश्विन को अंतिम एकादश में मौका दिया।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: March 30, 2019 05:10 PM2019-03-30T17:10:02+5:302019-03-30T17:10:02+5:30

Indian Premier League 2019, KXIP vs MI: Mandeep Singh's boundary ropes acrobatics | VIDEO: क्रिकेट में देखें होंगे शानदार कैच, मगर शायद ही कभी ऐसी फील्डिंग देखी हो!

VIDEO: क्रिकेट में देखें होंगे शानदार कैच, मगर शायद ही कभी ऐसी फील्डिंग देखी हो!

googleNewsNext

इंडियन प्रीमयर लीग सीजन-12 में शनिवार (30 मार्च) को मंदीप सिंह ने फैंस का दिल जीत लिया। मुंबई की पारी के 5.6 ओवर में हार्डस विलजोएन की गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने शॉट खेला। बॉल तेजी से बाउंड्री की तरफ जाने लगी, तभी सूर्यकुमार यादव ने शानदार प्रयास करते हुए गेंद को बाउंड्री पार होने से रोक लिया। हालांकि मुंबई ने दौड़कर 3 रन चुरा लिए, लेकिन सूर्यकुमार ने एक रन बचा लिया।

बता दें कि किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने मुंबई इंडियन्स के खिलाफ आईपीएल मैच में शनिवार को टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण किया। मुंबई ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया, जबकि पंजाब ने वरूण चक्रवर्ती की जगह मुरूगन अश्विन को अंतिम एकादश में मौका दिया।


प्लेइंग इलेवन:

किंग्स इलेवन पंजाब: क्रिस गेल, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, सरफराज खान, मनदीप सिंह, डेविड मिलर, रविचंद्रन अश्विन, हार्डस विलजोएन, मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी, एंड्रयू टाय।

मुंबई इंडियंस: क्विंटन डि कॉक, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, युवराज सिंह, हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, मिशेल मैक्लेंघन, मयंक मार्कंडे, लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह।

Open in app