दुनिया के 100 सबसे ज्यादा कमाई वाले खिलाड़ियों में कोहली इकलौते भारतीय, उनसे आगे इतने खिलाड़ी

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले 100 खिलाड़ियों कि लिस्ट में जगह बनाई है।

By सुमित राय | Published: June 06, 2018 11:29 AM

Open in App

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले 100 खिलाड़ियों कि लिस्ट में जगह बनाई है। विराट इस लिस्ट से जगह बनाने वाले इकलौटे खिलाड़ी हैं। दरअसल, फोर्ब्स ने एक सूची जारी की है, जिसमें दुनिया भर के 100 सबसे ज्यादा कमाई वाले खिलाड़ियों के नाम हैं।

इस सूची में 29 साल के विराट कोहली इकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं, जो 83वें नंबर पर मौजूद हैं। वहीं इस लिस्ट में 41 साल के बॉक्सर फ्लॉयड मेवेदर 285 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ नंबर एक पर हैं।

फोर्ब्स के अनुसार विराट कोहली की कमाई

फोर्ब्स के मुताबिक विराट कोहली ने साल 2018 में कुल 24 मिलियन डॉलर यानी लगभग 161 करोड़ रुपये कमाए हैं। जिसमें उन्होंने चार मिलियन डॉलर (लगभग 27 करोड़ रुपये) सैलेरी से तो 20 मिलियन डॉलर (लगभग 134 करोड़ रुपये) एंडोर्समेंट के जरिए कमाए हैं।

सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी

 खिलाड़ीकुल कमाईसैलेरी से कमाईएंडोर्समेंट से कमाई
1.बॉक्सर फ्लॉयड मेवेदर285 मिलियन डॉलर275 मिलियन डॉलर10 मिलियन डॉलर
2.फुटबॉलर लियोनेल मेसी111 मिलियन डॉलर84 मिलियन डॉलर27 मिलियन डॉलर
3.फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो108 मिलियन डॉलर61 मिलियन डॉलर47 मिलियन डॉलर
4.बॉक्सर कोनोर मैकग्रेगर99  मिलियन डॉलर85 मिलियन डॉलर14 मिलियन डॉलर
5.फुटबॉलर नेमार90  मिलियन डॉलर73 मिलियन डॉलर17 मिलियन डॉलर
6.बास्केटबॉल प्लेयर लेब्रोन जेम्स85.5 मिलियन डॉलर33.5 मिलियन डॉलर52 मिलियन डॉलर
7.टेनिस प्लेयर रोजर फेडरर77.2 मिलियन डॉलर12.2 मिलियन डॉलर65 मिलियन डॉलर
8.बास्केटबॉल प्लेयर स्टीफन करी76.9 मिलियन डॉलर34.9 मिलियन डॉलर42 मिलियन डॉलर
9.बास्केटबॉल प्लेयर मैट रेयान67.3 मिलियन डॉलर62.3 मिलियन डॉलर5 मिलियन डॉलर
10.बेसबॉल प्लेयर मैथ्यू स्टेफोर्ड59.5 मिलियन डॉलर57.5 मिलियन डॉलर2 मिलियन डॉलर

टॉप 100 में एक भी महिला खिलाड़ी नहीं

इस लिस्ट की सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि दुनिया के सबसे कमाई करने वाले 100 खिलाड़ियों में एक भी महिला नहीं है। फोर्ब्स के अनुसार इस लिस्ट में हर साल जगह बनाने वालीं टेनिस खिलाड़ी ली ना, मारिया शारापोवा और सेरेना विलियम्स को भी जगह नहीं मिली है।

बता दें कि ली ना ने 2014 में संन्यास ले लिया था। इसके बाद उनकी कमाई कम हो गई। वहीं मारिया शारापोवा बैन के कारण और सेरेना बच्चे के जन्म के कारण खेल से दूर रही थीं।

टॅग्स :फोर्ब्सविराट कोहलीलियोनेल मेसीनेमार

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या