टीम इंडिया करेगी तीसरे टेस्ट की अपनी पूरी मैच फीस केरल बाढ़ पीड़ितों को दान: रिपोर्ट

Kerala flood: टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट की अपनी पूरी मैच फीस केरल बाढ़ पीड़ितों को दान करने जा रही है

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: August 23, 2018 09:49 IST2018-08-23T09:49:02+5:302018-08-23T09:49:26+5:30

Indian cricket team set to donate entire match fees from 3rd Test to Kerala flood victims: Report | टीम इंडिया करेगी तीसरे टेस्ट की अपनी पूरी मैच फीस केरल बाढ़ पीड़ितों को दान: रिपोर्ट

भारतीय टीम तीसरे टेस्ट की मैच फीस केरल बाढ़ पीड़ितो को करेगी दान

नॉटिंघम, 23 अगस्त: भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में जोरदार वापसी करते हुए 203 रन से शानदार जीत दर्ज की। पहले दो टेस्ट मैच गंवाने के बाद सीरीज में बने रहने के लिए भारतीय टीम को ये मैच जीतना जरूरी थी और अब इस मैच में जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में खुद को बनाए रखा है। 

विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने तीसरे टेस्ट में अपनी जीत को केरल बाढ़ पीड़ितों को समर्पित किया। एबीपी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय टीम ने तीसरे टेस्ट की अपनी पूरी मैच फीस केरल बाढ़ पीड़ितों को दान कर दी है। 

केरल अपने इतिहास की सबसे भीषण बाढ़ संकट से गुजर रहा है, जिसमें अब तक 400 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 20 हजार से ज्यादा की संपत्ति का नुकसान है। इस बाढ़ से अब तक लाखों लोग घायल हुए हैं जबकि 10 से ज्यादा लोग बेघर हो गए हैं और शिविरों में रहने को मजबूर हैं।

इस मुश्किल वक्त में पूरा देश केरल की मदद के लिए आगे आया है। भारतीय टीम भी इसमें पीछे नहीं है और रिपोर्ट्स के मुताबिक उसने तीसरे टेस्ट की अपनी पूरी मैच फीस, जो 1.26 करोड़ रुपये है, को केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए दान करने का फैसला किया है।

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में जोरदार जीत के बाद कप्तान विराट कोहली ने कहा था, 'हम एक टीम के तौर पर इस जीत को देश में केरल के बाढ़ पीड़ितों को समर्पित करना चाहते हैं।'

इससे पहले इरफान पठान और यूसुफ पठान, संजू सैमसन जैसे भारतीय क्रिकेटर भी केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए हैं। 

Open in app