Indian Cricket Board: पूर्व क्रिकेटर निधि, रितिका बुले, वी कृतिका और अंकिता गुहा बीसीसीआई अंपायरिंग पैनल में शामिल, 150 में से कौन कितने अंक हासिल किए

Indian Cricket Board: बीसीसीआई ने 10 से 13 जून के बीच संन्यास ले चुके क्रिकेटरों के लिए परीक्षा आयोजित की थी जिसके परिणाम बुधवार को घोषित किए गए।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 26, 2023 22:03 IST

Open in App
ठळक मुद्देअंपायर पैनल में जगह बनाने के लिए 150 में से कम से कम 120 अंक लाने जरूरी थे।निधि ने 133.5 और रितिका ने 133 अंक के साथ इस में जगह बनाई।निखिल पाटिल ने 147 अंकों के साथ परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल किया।

Indian Cricket Board:इंदौर की रहने वाली बुले बहनें, निधि और रितिका संन्यास ले चुकी उन चार महिला क्रिकेटरों में शामिल हैं जिन्होंने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अंपायर पैनल में जगह बनाई है। निधि ने 2006 में भारत की तरफ से एक टेस्ट और वनडे मैच खेला था जबकि उनकी छोटी बहन रितिका ने मध्य प्रदेश की तरफ से 31 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं।

 

बीसीसीआई ने 10 से 13 जून के बीच संन्यास ले चुके क्रिकेटरों के लिए परीक्षा आयोजित की थी जिसके परिणाम बुधवार को घोषित किए गए। उम्मीदवारों को अंपायर पैनल में जगह बनाने के लिए 150 में से कम से कम 120 अंक लाने जरूरी थे। निधि ने 133.5 और रितिका ने 133 अंक के साथ इस में जगह बनाई।

बीसीसीआई पैनल में जगह बनाने वाली अन्य महिलाओं में तमिलनाडु की वी कृतिका और विदर्भ की अंकिता गुहा शामिल हैं। इस तरह से बीसीसीआई के पैनल में शामिल महिला अंपायरों की कुल संख्या सात हो गई है। मुंबई क्रिकेट संघ के निखिल पाटिल ने 147 अंकों के साथ परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल किया।

मिताली राज की कप्तानी में अपना एकमात्र टेस्ट मैच लीस्टर में खेलने वाली 36 वर्षीय निधि ने कहा, ‘‘एक खिलाड़ी के रूप में मैं लॉर्ड्स में नहीं खेल पाई। इंग्लैंड के 2006 के दौरे में हमारा वहां मैच था लेकिन मैं अंतिम एकादश में शामिल नहीं थी।

यदि मुझे लॉर्ड्स में अंपायरिंग करने का मौका मिलता है तो यह सपना सच होने जैसा होगा।’’ इस साल के शुरू में वृंदा राठी, एन जननी और वी गायत्री प्रतिष्ठित पुरुष रणजी ट्रॉफी में अंपायरिंग करने वाली पहली महिला अंपायर बनी थी। 

टॅग्स :बीसीसीआईइंदौरमुंबई
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या