Highlightsविराट कोहली ने अपने नए लुक और दस साल पुराने लुक की फोटो शेयर की है।10 सालों में विराट कोहली का लुक काफी बदल गया है।
साल 2019 के खत्म होने के साथ ही 2010 का दशक भी खत्म हो गया और नए दशतक 2020 की शुरुआत शुरुआत हो गई। नए दशक के शुरुआत के मौके पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपने नए लुक और दस साल पुराने लुक की फोटो शेयर की है।
विराट कोहली ने अपने ट्विटर पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें उन्होंने दशक के शुरुआत और दशक के अंत की फोटो दिखाई है और बताया है कि वह इन 10 सालों में कितना बदल गए हैं।
बता दें कि भारतीय टीम ने साल 2019 के अंत में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की थी और अब टीम का अगला सामना 5 जनवरी से श्रीलंका से होगा, जब दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 14 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी।
क्रिकेट से ब्रेक के बाद कोहली नए साल का जश्न मनाने पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ स्विट्जरलैंड गए थे। इस कपल ने इस वैकेशन की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किए थे।