भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के चुनाव 18 दिसंबर को

By भाषा | Updated: November 28, 2020 13:34 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 28 नवंबर कोरोना वायरस महामारी के कारण तीन महीने टल चुके भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के चुनाव 18 दिसंबर को होंगे ।

बीएफआई महासचिव जय कोवली ने कहा कि गुरूग्राम में होने वाली सालाना आम बैठक और चुनाव के लिये अधिसूचना जारी कर दी गई है । नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया दो दिसंबर से शुरू होगी ।

कोवली ने कहा ,‘‘ चुनाव सितंबर से पहले ही होने थे लेकिन कोरोना महामारी के कारण तीन महीने के लिये टालने पड़े । अब हम एजीएम और चुनाव दोनों करायेंगे ।’’

महासंघ के अध्यक्ष स्पाइसजेट के मालिक अजय सिंह है । वह 2016 में अध्यक्ष बने थे । आगामी चुनाव में महाराष्ट्र के भाजपा नेता आशीष शेलार उन्हें चुनौती दे सकते हैं लेकिन कोई आधिकारिक सूचना नहीं है । शेलार मुंबई क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रह चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या