दक्षिण अफ्रीका पर जीत के लिए टीम इंडिया के गेंदबाज बहा रहे हैं जमकर पसीना, देखें वीडियो

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट 5 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: January 2, 2018 18:41 IST2018-01-02T18:40:18+5:302018-01-02T18:41:26+5:30

Indian bowlers are ready for South Africa challenge, BCCI shares Video | दक्षिण अफ्रीका पर जीत के लिए टीम इंडिया के गेंदबाज बहा रहे हैं जमकर पसीना, देखें वीडियो

मोहम्मद शमी

विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए तैयार है। सीरीज का पहला टेस्ट 5 जनवरी को केपटाउन में खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका में कभी टेस्ट सीरीज न जीत पाने के बावजूद कई विशेषज्ञों का मानना है कि टीम इंडिया इस बार इतिहास रच सकती है। 

इसके लिए टीम इंडिया जमकर तैयारी कर रही है और मंगलवार को बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए प्रैक्टिस सेशन के एक वीडियो में टीम के तेज गेंदबाज जमकर पसीना बहाते हुए नजर आ रहे हैं। बीसीसीआई ने इस वीडियो को कैप्शन दिया है, 'इस समय गेंदबाज लय में आ रहे हैं। #SAvIND'




इस टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका की उछाल लेती पिचों पर टीम इंडिया की जीत की संभावनाएं काफी हद तक उसके तेज गेंदबाजों मोहम्मद शमी, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या पर निर्भर करेगी। इनका साथ निभाएंगे दो स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा। 

पहली बार टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किए गए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने वनडे से टेस्ट टीम की अपनी यात्रा के बारे में कहा, 'मैं वनडे टीम का हिस्सा रहा हूं लेकिन टेस्ट टीम का हिस्सा होना एक अलग अहसास है। मुझे सीनियर गेंदबाजों और गेंदबाजी कोच से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।'

भारतीय टीम अब तक दक्षिण में सिर्फ दो टेस्ट मैच ही जीत सकी है। अब तक अफ्रीकी धरती पर खेले अपने 17 में से 2 ही टेस्ट मैच टीम इंडिया ने जीते हैं, जबकि 8 में उसे हार मिली है, बाकी के 4 मैच ड्रॉ रहे हैं।   

Open in app