चेन्नई, 31 अगस्त। भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सुब्रहमण्यम बद्रीनाथ ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है और वो अब किसी भी फॉर्मेट में क्रिकेट नहीं खेलेंगे। बद्रीनाथ ने भारतीय टीम के लिए दो टेस्ट, सात वनडे और एक टी-20 मैच खेला था।
बद्रीनाथ ने दो टेस्ट मैचों में 63, 7 वनडे मैचों में 79 और एक टी-20 मैच में 43 रन बनाए हैं। इसके अलावा बद्रीनाथ ने अपने प्रथम श्रेणी करियर में 145 मैचों में 54.49 की औसत से 10,245 रन बनाए, जिसमें 32 शतक भी शामिल हैं।
बता दें कि सुब्रहमण्यम बद्रीनाथ साल 2008 से 2013 तक आईपीएल में भी खेल चुके हैं। बद्रीनाथ आईपीएल में धोनी और कोहली के साथ चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल चुके हैं। बद्रीनाथ ने आईपीएल में खेले 95 मैचों में 30.65 की औसत और 118.89 की स्ट्राइक रेट से 1441 रन बनाए हैं।
तमिलनाडु के मध्यक्रम के बल्लेबाज बद्रीनाथ ने संन्यास का ऐलान करने के बाद कहा कि मैं अब अपने परिवार के साथ अधिक समय बिताना चाहता हूं। अभी यह मेरी प्राथमिकता है। यह फैसला लेने में इसकी भूमिका अहम रही।