Ind W vs SA W, 2nd T20: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 बारिश के कारण रद्द, सीरीज में 1-0 से आगे है टीम इंडिया

पांच मैचों की सीरीज में भारतीय महिला टीम 1-0 से आगे चल रही है। भारत ने मंगलवार को सूरत में ही खेले गए मैच में 11 रनों से जीत दर्ज की थी।

By सुमित राय | Updated: September 26, 2019 22:00 IST

Open in App
ठळक मुद्देभारत-दक्षिण अफ्रीका की महिला टीमों के बीच दूसरा टी20 लगातार बारिश के कारण रद्द कर दिया गया।इस मैच में लगातार बारिश के कारण टॉस भी नहीं हो पाया और मैच को रद्द करना पड़ा।

भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला टीमों के बीच पांच मैचों की सीरीज का दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच गुरुवार को लगातार बारिश के कारण रद्द कर दिया गया। सूरत के लालाभाई कॉन्ट्रैक्टर स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में लगातार बारिश के कारण टॉस भी नहीं हो पाया और मैच को रद्द करना पड़ा।

पांच मैचों की सीरीज में भारतीय महिला टीम 1-0 से आगे चल रही है। भारत ने मंगलवार को सूरत में ही खेले गए मैच में 11 रनों से जीत दर्ज की थी। अब सीरीज का तीसरा मैच रविवार यानि 29 सितंबर को को इसी ग्राउंड पर भारतीय समय के अनुसार शाम 7 बजे से खेला जाना है।

मैच शुरू होने से पहले ही लगातार बारिश हो रही थी, जो जारी रही और मैच में टॉस भी नहीं हो पाया। मैच शाम 7 बजे से शुरू होना था, लेकिन लगातार बारिश के कारण मैच शुरू नहीं कराया जा सका और रात आठ बजे अंपायरों ने इसे रद्द करने की घोषणा की।

टॅग्स :भारत Vs दक्षिण अफ्रीकाहरमनप्रीत कौर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या