India Women vs Australia Women 2024: पहली बार भारत 1-0 की बढ़त लेने के बाद 3 मैचों की टी20 सीरीज हारा, आठ गेंद शेष रहते  2-1 से कब्जा, जानें सीरीज और प्लेयर ऑफ द मैच कौन

India Women vs Australia Women, 3rd T20I 2024: कप्तान एलिसा हीली की 55 रन की आक्रामक पारी से ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के निर्णायक मुकाबले में आठ गेंद शेष रहते भारत को सात विकेट से शिकस्त दी।

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 10, 2024 11:12 AM2024-01-10T11:12:30+5:302024-01-10T11:14:55+5:30

India Women vs Australia Women, 3rd T20I 2024 first time India have lost a 3-match T20I series after taking a 1-0 lead Australia win by 7 wickets and seal the series 2-1 Alyssa Healy Player of the Series Annabel Sutherland Player of the Match | India Women vs Australia Women 2024: पहली बार भारत 1-0 की बढ़त लेने के बाद 3 मैचों की टी20 सीरीज हारा, आठ गेंद शेष रहते  2-1 से कब्जा, जानें सीरीज और प्लेयर ऑफ द मैच कौन

file photo

googleNewsNext
Highlightsकप्तान एलिसा हीली ने कमाल की पारी खेली। बल्ले से ऑस्ट्रेलिया ने कमाल का प्रदर्शन किया।पहले 10 ओवरों के अंदर ही लक्ष्य का लगभग अंत कर दिया।

India Women vs Australia Women, 3rd T20I 2024: एकदिवसीय सीरीज के बाद भारतीय टीम को एक और सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के निर्णायक मुकाबले में आठ गेंद शेष रहते भारत को सात विकेट से शिकस्त देकर जीत हासिल की।

यह पहली बार है, जब भारत 1-0 की बढ़त लेने के बाद 3 मैचों की टी20 सीरीज हार गया है। बल्ले से ऑस्ट्रेलिया ने कमाल का प्रदर्शन किया। कप्तान एलिसा हीली ने कमाल की पारी खेली। आक्रामक ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने अपना स्वाभाविक खेल खेला और पहले 10 ओवरों के अंदर ही लक्ष्य का लगभग अंत कर दिया।

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली को प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ और एनाबेल सदरलैंड को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। कप्तान एलिसा हीली की 55 रन की आक्रामक पारी खेली। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 147 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। ऑस्ट्रेलिया ने में 18.4 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर तीन मैचों की श्रृंखला को 2-1 से जीत लिया।

अपना 150वां टी20 अंतरराष्ट्रीय खेल रही हीली ने 38 गेंद में नौ चौके और एक छक्का की मदद से 55 रन बनाने के साथ पहले विकेट के लिए बेथ मूनी (48 गेंद में नाबाद 52) के साथ 60 गेंद में 85 रन की साझेदारी कर टीम की जीत की नींव रखी। ऑस्ट्रेलिया के लिए ताहलिया मैकग्रा (20) और फोएबे लिचफील्ड (नाबाद 17) ने भी बल्ले से उपयोगी योगदान दिया।

भारत के लिए पूजा वस्त्राकर दो और दीप्ति शर्मा एक विकेट चटकाने में सफल रही। भारत के लिए शेफाली वर्मा (17 गेंद में 26 रन) की आक्रामक शुरुआत के बाद स्मृति मंधाना (28 गेंद में 29 रन) और विकेटकीपर बल्लेबाज रिचा घोष (28 गेंद में 34 रन) की सूझबूझ भरी बल्लेबाजी की।

आखिरी ओवरों में अमनजोत कौर (14 गेंद में नाबाद 17) और पूजा वस्त्राकर (दो गेंद में सात रन) ने बाउंड्री लगाकर भारत को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया के लिए एनाबेल सदरलैंड ने एक बार फिर किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में महज 12 रन देकर दो विकेट झटके। जॉर्जिया वेयरहैम को भी दो सफलता मिली जबकि मेगन शुट्ट और एशले गार्डनर ने एक-एक विकेट चटकाये।

Open in app