महिला टी20 कप्तान हरमनप्रीत कौर आएंगी पुलिस वर्दी में नजर, DSP बनने का रास्ता साफ

भारतीय महिला टी20 कप्तान हरमनप्रीत कौर के डीएसपी बनने का रास्ता साफ हो गया है

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: February 23, 2018 12:19 IST2018-02-23T12:12:13+5:302018-02-23T12:19:39+5:30

India Woman Cricketer Harmanpreet Kaur set to Join Punjab Police as DSP | महिला टी20 कप्तान हरमनप्रीत कौर आएंगी पुलिस वर्दी में नजर, DSP बनने का रास्ता साफ

हरमनप्रीत कौर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी 171 रन की धमाकेदार पारी से भारतीय महिला टीम को वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचाने वाली हरमनप्रीत कौर के डीएसपी बनने का रास्ता साफ हो गया है। हरमनप्रीत कौर के पिछले नियोक्ता रेलवे द्वारा उन्हें नौकरी से मुक्त किए जाने के बाद अब वह 1 मार्च से पंजाब पुलिस में उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) पद जॉइन कर पाएंगी। राज्य सरकार को रेलवे से इस संबंध में जानकारी गुरुवार को मिली।

इसके बाद हरमनप्रीत कौर ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और रेलवे मंत्री पीयूष गोयल को इस मामले में समर्थन देने के लिए धन्यवाद दिया। हरमनप्रीत कौर ने ट्वीट किया, 'पंजाब पुलिस में डीएसपी पद पर जॉइन करने को लेकर उत्साहित हूं। शुक्रिया, मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह जी रेलवे से मेरा बॉन्ड हटवाने के लिए। आपका समर्थन और प्रोत्साहन हमेशा मुझे  सर्वश्रेष्ठ करने के लिए प्रेरित करेगी। इस मामले में सहयोग के लिए आपका भी शुक्रिया पीयूष गोयल जी।' 


इससे पहले हरमनप्रीत कौर के पिछले नियोक्ता रेलवे ने पांच साल का कार्यकाल न पूरा करने का हवाला देते हुए उन्हें कार्यमुक्त करने से मना कर दिया था। हरमप्रीत पश्चिम रेलवे में ऑफिस सुपरिंटेंडेट के पद पर कार्यरत थीं। 

रेलवे ने उन्हें बॉन्ड का हवाला देते हुए पांच से पहले नौकरी छोड़ने पर 27 लाख रुपये का जुर्माना लगाते हुए इसे चुकाने की शर्त रखी थी। हालांकि इस मामले में पंजाब के मुख्यमंत्री और रेलवे मंत्री के दखल के बाद रेलवे ने हरमन को बिना किसी जुर्माने के कार्यमुक्त कर दिया है। अब वह 1 मार्च से पंजाब पुलिस के डीएसपी पद पर जॉइन करेंगी।

Open in app