भारत ने बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डरबन में खेले गए पहले वनडे में 6 विकेट से जीत दर्ज करते हुए सीरीज की शानदार शुरुआत की। भारत की डरबन में ये दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली और दक्षिण अफ्रीकी धरती पर जनवरी 2011 के बाद से पिछले सात सालों में पहली जीत है। भारत ने इस जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका का अपनी धरती पर चला आ रहा लगातार 17 जीत का सिलसिला तोड़ दिया है। भारतीय टीम इससे पहले भी कई टीमों के लगातार जीत के सिलसिले को तोड़ चुकी है।
दक्षिण अफ्रीका ने डरबन वनडे में कप्तान फाफ डु प्लेसिस के नौवें शतक की बदौलत 50 ओवर में 8 विकेट पर 269 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने कोहली (112) के 33वें शतक और रहाणे (79) के 24वें अर्धशतक की बदौलत जीत का लक्ष्य 45.3 ओवरों में ही 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। कोहली-रहाणे ने तीसरे विकेट के लिए 189 रन की शानदार साझेदारी की।
भारत ने रोका इन टीमों का विजय रथ
ऑस्ट्रेलिया का घर में लगातार 19 वनडे जीत का सिलसिला रोका (2016)
श्रीलंका का घर में लगातार 17 वनडे जीत का सिलसिला रोका (1998)
दक्षिण अफ्रीका का घर में लगातार 17 वनडे जीत का सिलसिला रोका (2018)
ऑस्ट्रेलिया को घर में लगातार 16 टेस्ट जीत का सिलसिला रोका (2001&2008) (पढ़ें: विराट कोहली ने लगाई रिकॉर्डों की झड़ी, सचिन-गांगुली की बराबरी करते हुए 9 देशों में जड़ा शतक)
![]()
भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हासिल किया सबसे बड़ा लक्ष्य
भारत ने 270 रन के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसके घर में अपनी सबसे बड़ी जीत हासिल की। भारत ने इससे पहले 2003 में पाकिस्तान के खिलाफ सेंचुरियन में 274 रन का लक्ष्य हासिल किया था। ये डरबन में किसी भी टीम द्वारा हासिल किया गए सबसे बड़े लक्ष्य का रिकॉर्ड भी है। इससे पहले 2012 में ऑस्ट्रेलिया ने डरबन में 268 रन का लक्ष्य हासिल करते हुए दक्षिण अफ्रीका को हराया था। (पढ़ें: Ind Vs SA: डरबन में बरसे कोहली और रहाणे, दक्षिण अफ्रीका की पहले वनडे में 6 विकेट से हार)
डरबन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हासिल की अपनी पहली जीत
भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डरबन में अपनी पहली वनडे जीत दर्ज की। भारत की ये दक्षिण अफ्रीका में अब तक खेले गए 29 वनडे मैचों में छठी जीत है। साथ ही भारत की ये जनवरी 2011 के बाद से, सात साल बाद दक्षिण अफ्रीका की धरती पर पहली वनडे जीत है।