टीम इंडिया ने पांचवां वनडे 73 रन से जीता, दक्षिण अफ्रीका की धरती पर पहली सीरीज जीत से रचा इतिहास

भारत ने पांचवें वनडे में दक्षिण अफ्रीका को 73 रन से हराते हुए वनडे सीरीज 4-1 से जीती

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 14, 2018 12:14 AM

Open in App

भारत ने मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका को पोर्ट एलिजाबेथ में खेले गए पांचवें वनडे में 73 रन से हराते हुए 6 मैचों की सीरीज पर 4-1 से जीत ली है। इसके साथ ही भारत ने नया इतिहास रच दिया है, ये दक्षिण अफ्रीका की धरती पर टीम इंडिया की पहली सीरीज जीत है। साथ ही ये पोर्ट एलिजाबेथ के मैदान पर भी भारतीय टीम की 6 मैचों में पहली जीत है। भारत ने अब तक दक्षिण अफ्रीका में 7 टेस्ट सीरीज खेली हैं और ये उसकी 5 वनडे सीरीज हैं लेकिन पहली बार उसने किसी सीरीज में जीत हासिल की है। इस जीत के साथ ही विराट कोहली लगातार 9 वनडे सीरीज जीतने और दक्षिण अफ्रीका में सीरीज जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं।

भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 274 रन बनाए जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम 42.2 ओवरों में 201 रन पर सिमट गई। भारत की इस जीत के स्टार रहे रोहित शर्मा और कुलदीप यादव। रोहित ने 115 रन की शानदार पारी खेली जबकि कुलदीप ने 4 विकेट झटकते हुए दक्षिण अफ्रीकी बैटिंग को धराशायी कर दिया।

कुलदीप ने झटके 4 विकेट, अमला ने बनाए 71 रन

भारत ने रोहित शर्मा के शतक की बदौलत 50 ओवर में 7 विकेट पर 274 रन बनाए जिसके जवाब में अमला (71) की हाफ सेंचुरी के बावजूद दक्षिण अफ्रीका की टीम 42.2 ओवर में 201 रन पर ऑल आउट हो गई। भारत के लिए कुलदीप ने 4 जबकि हार्दिक पंड्या और चहल ने 2-2 विकेट झटके। पंड्या ने लगातार दूसरे मैच में डिविलियर्स (6) को सस्ते में आउट किया। दक्षिण अफ्रीका के लिए हाशिम अमला ने 71 रन, क्लासेन ने 39 रन, डेविड मिलर ने 36 और मार्कराम ने 32 रन बनाए। लेकिन कुलदीप की फिरकी में फंसकर दक्षिण अफ्रीकी टीम लक्ष्य से 73 रन दूर रह गई। 

रोहित ने जड़ा अपना 17वां वनडे शतक

इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने रोहित शर्मा के 17वें वनडे शतक की बदौलत 50 ओवर में 7 विकेट पर 274 रन बनाए। रोहित ने 126 गेंदों में 11 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 115 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीकी धरती पर अपना पहला शतक ठोका। रोहित के अलावा कोहली ने 36 और धवन ने 34 रन की पारी खेली।

रोहित ने धवन के साथ पहले विकेट के लिए 48 रन जोड़ जबकि कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए 105 रन की शानदार साझेदारी की। लेकिन रोहित दो खिलाड़ियों के रन आउट के लिए भी जिम्मेदार रहे। रोहित के साथ खेल रहे कोहली और रहाणे रन आउट हुए। दक्षिण अफ्रीका के लिए तेज गेंदबाज लुंगी एंगीडी ने 51 रन देकर 4 विकेट झटके। 

टॅग्स :भारत Vs दक्षिण अफ्रीकाकुलदीप यादवरोहित शर्माविराट कोहलीएमएस धोनी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या