Ranji Trophy 2023-24: एक पारी और 70 रन से हराकर फाइनल में मुंबई, इस खिलाड़ी को चुना गया प्लेयर ऑफ द मैच, 4 विकेट और 109 रन

Ranji Trophy 2023-24: कई बार की चैंपियन मुंबई ने सोमवार को मुंबई में तमिलनाडु को एक पारी और 70 रन से हराकर रणजी ट्रॉफी फाइनल में प्रवेश किया।

By सतीश कुमार सिंह | Published: March 4, 2024 03:55 PM2024-03-04T15:55:37+5:302024-03-04T17:08:54+5:30

Ranji Trophy 2023-24 Mumbai won by an innings and 70 runs Mumbai Beats Tamil Nadu Cruise into Final PLAYER OF THE MATCH Shardul Thakur 4 wickets 109 runs | Ranji Trophy 2023-24: एक पारी और 70 रन से हराकर फाइनल में मुंबई, इस खिलाड़ी को चुना गया प्लेयर ऑफ द मैच, 4 विकेट और 109 रन

file photo

googleNewsNext
Highlightsफाइनल मुकाबला 10 से 14 मार्च के बीच खेला जाएगा। शार्दुल ठाकुर ने कमाल का प्रदर्शन किया। शार्दुल ठाकुर को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

Ranji Trophy 2023-24: शार्दुल ठाकुर ने कमाल का प्रदर्शन किया। रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में 41 बार की चैम्पियन मुंबई ने तमिलनाडु को एक पारी और 70 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबला 10 से 14 मार्च के बीच खेला जाएगा। ठाकुर ने दोनों पारी में 2-2 विकेट लिए और मझधार में फंसी मुंबई को शानदार बल्लेबाजी कर निकाला। ठाकुर को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली टीम अब क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतिम दौर में पहुंच गई है। मुंबई की जीत के हीरो शार्दुल ठाकुर रहे। मुंबई ने तमिलनाडु की दूसरी पारी 162 रनों पर समेट दी।

मुंबई की पहली पारी में शार्दुल ने 13 चौकों और चार छक्कों की मदद से 109 रन बनाए। तनुश कोटियन ने 89 रन बनाकर शार्दुल का साथ दिया। मुंबई की टीम पहली पारी में 378 रन बनाई थी। शार्दुल सिर्फ शानदार बल्लेबाजी तक ही नहीं रुके। उन्होंने गेंदबाजी में भी चमक बिखेरी। शार्दुल ने तमिलनाडु के दोनों सलामी बल्लेबाजों को जल्दी आउट कर मुंबई को दोहरी जीत दिला दी।

शार्दुल ठाकुर के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत कई बार की चैम्पियन मुंबई ने सोमवार को यहां तमिलनाडु को सेमीफाइनल में तीन दिन के अंदर पारी और 70 रन से शिकस्त देकर रणजी ट्राफी फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे दिन 109 रन की शतकीय पारी खेलकर मुंबई को पहली पारी के आधार पर 232 रन की विशाल बढ़त दिलाने के बाद ठाकुर की अगुआई वाले मुंबई के गेंदबाजी आक्रमण ने तमिलनाडु को दूसरी पारी में महज 162 रन पर समेट दिया।

मेहमान टीम के लिए केवल बाबा इंद्रजीत (70 रन) ही टिककर खेल सके और बाकी के बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन से तमिलनाडु की टीम अपने पहले रणजी नॉकआउट मैच में कोई चुनौती पेश नहीं कर सकी। एक बार फिर तमिलनाडु के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज कोई भी योगदान नहीं कर सके जिससे मध्यक्रम ने भी दबाव में घुटने टेक दिये।

हालांकि इंद्रजीत और प्रदोष रंजन पॉल ने चौथे विकेट के लिए 73 रन बनाकर चुनौती पेश करने की कोशिश की लेकिन सिर्फ एक भागीदारी से काम नहीं चलने वाला था। मुंबई की जीत में गेंदबाजी आल राउंडर ठाकुर (109 रन, 48 रन देकर दो विकेट और 16 रन देकर दो विकेट) की भूमिका अहम रही।

जिन्होंने दूसरे दिन सभी प्रारूपों में अपना पहला शतक जड़कर टीम को पहली पारी में सात विकेट पर 106 रन से उबारकर 232 रन की बढ़त दिलायी थी। फिर तीसरे दिन ठाकुर ने शुरू में ही तमिलनाडु के दो विकेट झटक लिये जिससे मुंबई ने मेहमान टीम के दूसरी पारी में 10 रन तक तीन विकेट हासिल कर लिये थे।

बी साई सुदर्शन को हालांकि श्रेयस अय्यर ने पहले ओवर में मिडविकेट पर कैच छोड़कर जीवनदान दिया लेकिन ठाकुर ने शानदार इनस्विंगर पर बायें हाथ के इस बल्लेबाज को विकेटकीपर के हाथों कैच आउट करा दिया। ठाकुर ने नयी गेंद से खतरनाक स्विंग हासिल की और एन जगदीशन को खाता भी नहीं खोलने दिया।

मोहित अवस्थी ने भी तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे वाशिंगटन सुंदर को आउट कर सफलता का स्वाद चखा। शीर्ष क्रम के चरमराने के बाद तमिलनाडु के लिए इंद्रजीत और प्रदोष रंजन ने जिम्मेदाराना साझेदारी की और मुंबई के गेंदबाजों को कोई और झटका नहीं देने दिया। इंद्रजीत ने 105 गेंद खेलकर नौ चौके की मदद से 70 रन बना लिये थे।

लेकिन अवस्थी की गेंद पर बल्ला छुआकर विकेटकीपर को कैच दे बैठे। मुंबई के स्पिनर तनुष कोटियान (18 रन देकर दो विकेट) और शम्स मुलानी (53 रन देकर चार विकेट) ने फिर साथी तेज गेंदबाजों के साथ मिलकर तमिलनाडु के बल्लेबाजों पर दबाव बनाया तथा बाकी बचे छह विकेट झटककर मेजबान टीम को जीत दिलायी। इससे पहले मुंबई की टीम पहली पारी में 378 रन पर सिमट गयी। सुंदर ने तुषार देशपांडे (26 रन) को आउट कर कोटियान (नाबाद 89 रन) के साथ उनकी 10वें विकेट की साझेदारी समाप्त की।

Open in app