WATCH: अमेलिया केर रन आउट?, कप्तान डिवाइन ने माना, टीम इंडिया की लय गड़बड़ा..., जानें विवादास्पद फैसले पर क्यों है विवाद

India W vs New Zealand W: वास्तव में दिलचस्प मामला था जिससे मुझे लगता है कि भारत की लय थोड़ा गड़बड़ा गई थी।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 5, 2024 12:47 IST2024-10-05T12:47:08+5:302024-10-05T12:47:55+5:30

India W vs New Zealand W Amelia Kerr run out captain Sophie Devine feels controversy stalled India game flow importance respecting umpires' judgment SEE VIDEO | WATCH: अमेलिया केर रन आउट?, कप्तान डिवाइन ने माना, टीम इंडिया की लय गड़बड़ा..., जानें विवादास्पद फैसले पर क्यों है विवाद

file photo

googleNewsNext
Highlightsमुझे लगता है कि क्रिकेट का हिस्सा है।लोगों का नजरिया हमेशा थोड़ा अलग होता है।भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैच में 58 रन से हार गई थी।

India W vs New Zealand W: न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन को लगता है कि महिला टी20 विश्व कप में अमेलिया केर से जुड़े रन आउट के विवादास्पद फैसले के कारण भारतीय टीम की लय थोड़ा गड़बड़ा गई थी। भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैच में 58 रन से हार गई थी। वह इस दौरान रन आउट से जुड़े विवाद में भी फंस गई थी। डिवाइन ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा,,‘‘यह वास्तव में दिलचस्प मामला था जिससे मुझे लगता है कि भारत की लय थोड़ा गड़बड़ा गई थी। मुझे लगता है कि यह क्रिकेट का हिस्सा है लेकिन लोगों का नजरिया हमेशा थोड़ा अलग होता है।’’

 

यह घटना न्यूजीलैंड की पारी के 14वें ओवर में घटी जब डिवाइन के साथ दूसरा रन लेने के प्रयास में केर को भारतीय विकेटकीपर ऋचा घोष ने रन आउट कर दिया था। केर ने मैदान से बाहर जाना शुरू कर दिया था, लेकिन अंपायर अन्ना हैरिस और जैकलीन विलियम्स ने गेंद को ‘डेड’ घोषित कर दिया।

 

क्योंकि भारतीय गेंदबाज दीप्ति शर्मा ने पहले ही अंपायर से अपनी टोपी ले ली थी जो ओवर के समाप्त होने का संकेत था। अंपायरों ने केर को वापस भुला दिया लेकिन उनके इस फैसले से भारत को निराशा हुई। इस बीच भारत के मुख्य कोच अमोल मजूमदार को चौथे अंपायर के साथ तीखी बहस करते देखा गया।

डिवाइन ने कहा,‘‘यह अंपायरों के विवेक पर निर्भर करता है कि वह कब ओवर को समाप्त मानते हैं लेकिन हमें उन पर भरोसा रखना होगा। आखिर में उन्होंने जो भी फैसला दिया यह उनका काम है। इससे वास्तव में मेरा कोई लेना देना नहीं है।’’ 

Open in app