IND Vs WI: कोहली चौथे वनडे में 16 रन पर हुए आउट, फिर भी बना गये ये अनचाहा पर दिलचस्प 'रिकॉर्ड'!

इस साल केवल 11 पारियों में 1000 वनडे रन से ज्यादा बना चुके विराट कोहली का 16 रनों पर आउट होना भी चर्चा में है।

By विनीत कुमार | Published: October 29, 2018 4:00 PM

Open in App

नई दिल्ली: दमदार फॉर्म में चल रहे और पिछले तीन मैचों में तीन शतक जमाने वाले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली सोमवार को चौथे मुकाबले में कुछ खास नहीं कर सके और केवल 16 रनों पर आउट हो गये। कोहली को चौथे वनडे में केमार रोच ने आउट किया।

इसके पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि कोहली एक और शतक लगाकर श्रीलंका के दिग्गज कुमार संगकारा के लगातार चार शतकों की बराबरी करेंगे। हालांकि, ऐसा नहीं हो सका और वे 17 गेंदों पर 16 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान कोहली ने दो चौके लगाये। कोहली भारतीय पारी के 17वें ओवर में शाई होप के हाथों कैच हुए। 

कोहली के 16 पर आउट होने से भी बन गया 'रिकॉर्ड' 

इस साल केवल 11 पारियों में 1000 वनडे रन से ज्यादा बना चुके कोहली का 16 रनों पर आउट होना भी चर्चा में है। दरअसल इस साल खेले कुल 13 वनडे पारियों में कोहली का यह सबसे कम स्कोर है। इससे पहले उनका इस साल का वनडे में न्यूनतम स्कोर 36 रनों का है जो उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फरवरी में पोर्ट एलिजाबेथ में बनाया था। कोहली इस साल 6 शतक लगा चुके हैं।

कोहली ने इस साल 112, 46 (नाबाद), 160 (नाबाद), 75, 36, 129 (नाबाद), 75, 45, 71, 140, 157 (नाबाद), 107 और 16 रनों की पारी खेली है।

बता दें कि चौथे वनडे में कप्तान कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। टीम इंडिया ने इस मैच के लिए दो बदलाव किये हैं। युजवेंद्र चहल और ऋषभ पंत को बाहर कर रवींद्र जडेजा और केदार जाधव को टीम में वापस बुलाया गया है। मैच में कोहली से पहले शिखर धवन कैरेबियाई गेंदबाजों का पहला शिकार बने। वह 40 गेंदों पर 38 रन बनाकर आउट हुए। उनका विकेट कीमो पॉल ने लिया।

टॅग्स :भारत Vs वेस्टइंडीजविराट कोहलीशिखर धवन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या