मार्लोन सैमुअल्स ने बनाया यह अनचाहा रिकॉर्ड, नहीं बनाना चाहेगा कोई भी बल्लेबाज

भारत के खिलाफ पांचवें और आखिरी वनडे मैच में विंडीज के बल्लेबाज मार्लोन सैमुअल्स ने एक ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड बनाया।

By सुमित राय | Published: November 1, 2018 04:09 PM2018-11-01T16:09:35+5:302018-11-01T16:09:35+5:30

India vs Windies: Lowest avgerage for Marlon Samuels in an ODI series | मार्लोन सैमुअल्स ने बनाया यह अनचाहा रिकॉर्ड, नहीं बनाना चाहेगा कोई भी बल्लेबाज

सैमुअल्स आखिरी वनडे में 38 गेंदों में 24 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

googleNewsNext

भारत के खिलाफ पांचवें और आखिरी वनडे मैच में विंडीज के बल्लेबाज मार्लोन सैमुअल्स ने एक ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड बनाया, जिसे कोई भी बल्लेबाज नहीं बनाना चाहेगा। सैमुअल्स का खराब फॉर्म आखिरी वनडे में भी जारी रहा और वो 38 गेंदों में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

आखिरी वनडे में 24 रन बनाकर आउट होने के साथ ही सैमुअल्स ने इस सीरीज में सबसे खराब बल्लेबाजी का रिकॉर्ड बना दिया। सैमुअल्स ने पांच या पांच से ज्यादा मैचों की सीरीज में दूसरे सबसे कम औसत से बल्लेबाजी की। सैमुअल्स ने भारत के खिलाफ इस सीरीज में 12.8 की औसत से बल्लेबाजी की, जो 2006 चैंपियंस ट्रॉफी के औसत के बाद दूसरा है।

2006 चैंपियंस ट्रॉफी में सैमुअल्स ने 11 के औसत से रन बनाए थे। इसके अलावा 2012 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका औसत 13.6 था। वहीं 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में सैमुअल्स का औसत 19 था।

सैमुअल्स भारत के खिलाफ इस सीरीज में गुवाहाटी वनडे में खाता भी नहीं खोल पाए थे। इसके बाद विशाखापत्नम में खेले गए मैच में उनके बल्ले से 13 रन निकले थे, जबकि पुणे में 12 रन बनाकर आउट हुए थे। इसके बाद सैमुअल्स चौथे और पांचवें वनडे में भी फ्लॉप हुए और 18 व 24 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

Open in app