कुलदीप यादव जब अपने ही गेंदबाजी पर करने लगे कमेंट्री, बीसीसीआई ने शेयर किया ये मजेदार वीडियो

कुलदीप यादव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 57 रन देकर 5 विकेट झटके। पहली पारी में कुलदीप को केवल एक सफलता मिली थी।

By विनीत कुमार | Published: October 07, 2018 8:32 PM

Open in App

नई दिल्ली, 7 अक्टूबर: वेस्टइंडीज के खिलाफ राजकोट में खेले गये पहले टेस्ट में 5 विकेट लेकर भारत की जीत में अहम भूमिक निभाने वाले कुलदीप यादव का एक वीडिया इस समय वायरल हैं, जिसमें वे खुद की गेंदबाजी पर कमेंट्री करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है।

कुलदीप ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 57 रन देकर 5 विकेट झटके। पहली पारी में कुलदीप को केवल एक सफलता मिली थी। इसी के साथ कुलदीप क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में  5-5 विकेट झटकने वाले दुनिया के सातवें और भारत के दूसरे गेंदबाज भी बन गये।

कुलदीप ने वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में कीरन पॉवेल (83), शाई होप (17), शिमरोन हेटमायेर (11), सुनील एम्ब्रिस (0) और रोस्टन चेज (20) का विकेट हासिल किया।

इस टेस्ट से पहले इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में कुलदीप को सिर्फ एक मैच में खेलने का मौका मिला था जिसमें वह एक भी सफलता हासिल नहीं कर सके। इस प्रदर्शन के बाद उन्हें अंतिम दो मैचों में टीम में जगह नहीं मिली। भारत ने पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज को शनिवार को पारी और 272 रनों से हराते हुए अपनी सबसे बड़ी टेस्ट जीत दर्ज की। 

भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 649 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 181 और फिर फॉलोऑन खेलते हुए दूसरी पारी में 196 रनों पर सिमट गई।

टॅग्स :भारत Vs वेस्टइंडीजकुलदीप यादवबीसीसीआईभारत vs इंग्लैंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या