IND vs WI: रोहित-कोहली के बीच इस टी20 रिकॉर्ड के लिए होगी 'अनोखी जंग', जानिए अभी कौन है आगे

Virat Kohli, Rohit Sharma: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच टी20 में श्रेष्ठता साबित करने के लिए अनोखी जंग देखने को मिलेगी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 03, 2019 12:14 PM

Open in App
ठळक मुद्देकोहली और रोहित के बीच होगी सबसे कामयाब टी20 इंटरनेशनल बल्लेबाज बनने के लिए होड़रोहित शर्मा अभी 2331 रन के साथ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे सफल बल्लेबाज हैंविराट कोहली 2263 रन के साथ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में तीसरे स्थान पर हैं

टीम इंडिया वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में मिली हार के करीब एक महीने बाद मैदान में वापसी को तैयार है। भारतीय टीम शनिवार (03 अगस्त) को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में फ्लोरिडा में उतरेगी।

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के पास इस मैच और इस टी20 सीरीज के दौरान सुरेश रैना को पीछे छोड़ते हुए नया इतिहास रचने का मौका होगा। साथ ही उनके और रोहित शर्मा के बीच टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे सफल बल्लेबाज बनने के लिए रोचक प्रतिस्पर्धा दिखने को मिल सकती है।

विराट कोहली-रोहित शर्मा के बीच होगी रोचक प्रतिस्पर्धा

इस सीरीज के दौरान विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच रोचक जंग देखने को मिल सकती है। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है, जिन्होंने 94 मैचों में 2331 रन बनाए हैं। वहीं विराट कोहली 67 मैचों में 2263 रन के साथ तीसरे नंबर पर हैं। 

कोहली दूसरे नंबर पर मौजूद मार्टिन गप्टिल (2272) से 9 रन और टॉप पर मौजूद रोहित से 68 रन पीछे हैं।

ऐसे में टी20 इंटरनेशनल का सबसे कामयाब बल्लेबाज बनने के लिए इस टी20 सीरीज में रोहित और कोहली के बीच अनोखी रेस देखने को मिल सकती है। 

टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज  

रोहित शर्मा-2331 रनमार्टिन गप्टिल-2272 रनविराट कोहली-2263 रनशोएब मलिक-2263 रनब्रैंडन मैकलम-2140 रन  

टी20 में सबसे कामयाब भारतीय बल्लेबाज बनने का मौका

साथ ही इस टी20 सीरीज के दौरान कोहली के पास सुरेश रैना को पीछे छोड़ते हुए टी20 क्रिकेट में सबसे कामयाब भारतीय बल्लेबाज बनने का मौका होगा। 

अभी ये रिकॉर्ड 319 टी20 मैचों में 8392 रन बनाने वाले सुरेश रैना के नाम है। विराट कोहली 266 टी20 मैचों में 8369 रन बनाकर भारत के लिए टी20 क्रिकेट में दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज हैं। कोहली को रैना को पीछे छोड़ने के लिए 24 रन की जरूरत है। 

टॅग्स :विराट कोहलीरोहित शर्माभारत Vs वेस्टइंडीजभारतीय क्रिकेट टीमवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमसुरेश रैनामार्टिन गप्टिल

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या