Ind vs WI: विराट कोहली ने शतक का जश्न मनाते हुए यूं दिया 'आलोचकों को जोरदार जवाब', देखें वायरल वीडियो

Virat Kohli: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने विंडीज के खिलाफ विशाखापट्टनम में अपना 37वां वनडे शतक ठोकते हुए आलोचकों को कुछ यूं दिया जवाब

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: October 25, 2018 16:50 IST2018-10-25T16:43:20+5:302018-10-25T16:50:37+5:30

India vs West Indies: Virat Kohli gives befitting response to critics with his century celebration | Ind vs WI: विराट कोहली ने शतक का जश्न मनाते हुए यूं दिया 'आलोचकों को जोरदार जवाब', देखें वायरल वीडियो

विराट कोहली ने खास अंदाज में मनाया अपने 37वें शतक का जश्न

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के बल्ले पर फिलहाल लगाम लगती नहीं दिख रही है। विंडीज के खिलाफ विशाखापट्टनम वनडे में कोहली ने एक बार फिर से अपनी बेहतरीन फॉर्म का जलवा दिखाते हुए 129 गेंदों में 157 रन की नाबाद पारी खेलते हुए अपने वनडे करियर का 37वीं सेंचुरी जड़ी और दुनिया में सबसे तेज 10 हजार रन पूरा करने वाले बल्लेबाज बन गए।

अपना 37वां शतक जड़ने के बाद कोहली ने खास अंदाज में जश्न मनाते हुए अपने आलोचकों को जवाब दिया। कोहली ने अपना शतक पूरा करने के बाद बैट की तरफ हाथ से इशारा करते हुए आलोचकों को जोरदार जवाब दिया। कोहली ने इस अंदाज से आलोचकों को 'बैट को जवाब' देने दो के अंदाज में जवाब दिया।

कोहली को शतक पूरा करने के बाद मुठ्ठियां बंद किए हवा में उछलते हुए और अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा को फ्लाइंग किस देते हुए फैंस ने कई अलग-अलग अंदाजों में जश्न मनाते देखा है। लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ कोहली ने अपनी परिपक्वता का परिचय देते हुए अलग ही अंदाज में सेंचुरी का जश्न मनाया। 


कोहली ने इस मैच में 205वीं पारी में वनडे में 10 हजार रन बनाते हुए दुनिया में सबसे कम मैचों में ये उपलब्धि हासिल करने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 259 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की थी। 

इस मैच के दौरान रिकॉर्ड की झड़ी लगाने वाले कोहली कप्तान के तौर पर सबसे तेज 8000 इंटरनेशनल रन बनाने वाला बल्लेबाज बनने के अलावा भारतीय धरती पर सबसे कम मैचों में अपने 4000 वनडे रन पूरे करने का भी रिकॉर्ड बनाया। इस दौरान कोहली 2018 में 1000 वनडे रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज भी बन गए।  

Open in app