एशिया कप में आराम मिलने के बाद कप्तान विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं। अब उनकी नजर इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज में मिली हार की निराशा हो अपने घर में वेस्टइंडीज के खिलाफ कम करने पर होगी, क्योंकि इसके वेस्टइंडीज का दौरा खत्म होने के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी।
वेस्टइंडीज के खिलाफ कोहली के पास पूर्व भारतीय कप्तान अजहरुद्दीन का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका। वेस्टइंडीज के खिलाफ 38 रन बनाने के साथ ही कोहली अजहरुद्दीन का इंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। वेस्टइंडीज के खिलाफ अजहरुद्दीन ने 539 रन बनाए हैं, जबकि कोहली के खाते में 502 रन है।
कैरेबियाई टीम के खिलाफ अब तक खेले 10 टेस्ट मैचों में कोहली ने 38.61 की औसत से 502 रन बनाए है। वेस्टइंडीज के खिलाफ कोहली का सर्वाधिक स्कोर 200 रन है। कोहली पहले ही पूर्व कप्तान एमएस धोनी 476 रन से आगे निकल चुके हैं।
टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर है, जिन्होंने 2746 रन बनाए हैं। जबकि राहुल द्रविड़ 1978 रन के साथ दूसरे और वीवीएस लक्ष्मण 1715 रन के साथ तीसरे नंबर पर हैं।
वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ 1948 से लेकर अभी तक कुल 94 टेस्ट मैचे खेल हैं। जिनमें कैरेबियाई टीम ले 30 मैच जीते है और 28 हारे हैं, जबकि 46 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं।
भारत दौरे पर आई वेस्टइंडीज की को भारत के खिलाफ दो टेस्ट मैच, 5 वनडे मैच और 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इस दौरे का पहला टेस्ट मैच राजकोट में 4 अक्टूबर से शुरू होगा। वहीं दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच 12 अक्टूबर से हैदराबाद में खेला जाएगा।