नई दिल्ली, 03 अक्टूबर: भारत और वेस्टइंडीज की टीमों के बीच 4 अक्टूबर से शुरू हो रही दो टेस्ट मैचों की जंग को लेकर फैंस के बीच उत्सुकता जगने लगी है। इन दोनों टीमों के बीच अब तक खेली गई कुल 22 टेस्ट सीरीज में विंडीज टीम 12-8 से आगे है। वहीं भारत में इन दोनों टीमों के बीच हुई 11 सीरीज भिड़ंत में भी विंडीज टीम 5-4 से आगे है। इन दोनों देशों के 70 साल पुराने टेस्ट इतिहास में अब तक सिर्फ दो ही टेस्ट सीरीज ड्रॉ हुई हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया ने कई नए खिलाड़ियों को जगह दी है। कप्तान विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया की नजरें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले विंडीज के खिलाफ जोरदार जीत दर्ज करने पर होगी। आइए एक नजर डालते हैं टीम इंडिया के उन खिलाड़ियों पर जिन पर रहेंगी सबकी नजरें।
टीम इंडिया के इन टॉप-9 खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें
1. विराट कोहली: एशिया कप में आराम के बाद कप्तान कोहली विंडीज के खिलाफ सीरीज में लौट आए हैं। हर बार की तरह इस बार भी सबसे ज्यादा उम्मीदें कोहली से ही होंगी। विराट कोहली ने अब तक विंडीज के खिलाफ 10 टेस्ट में 38.61 की औसत से 502 रन बनाए हैं। कोहली ने 2016 में विंडीज में खेली गई सीरीज में 4 मैचों में 251 रन बनाए थे। 29 वर्षीय कोहली ने अब तक अपने करियर में 71 टेस्ट में 53.92 की औसत से 6147 रन बनाए हैं, जिनमें 23 शतक और 19 अर्धशतक शामिल हैं।
![]()
2. चेतेश्वर पुजारा: पुजारा की नजरें इंग्लैंड दौरे पर अपनी नाकामी को पीछे छोड़ने पर होंगी। पुजारा विंडीज के खिलाफ पिछली दो टेस्ट सीरीज के छह में से पांच मैचों का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2013 में दो टेस्ट मैचों में 130 रन बनाए थे। लेकिन 2016 की सीरीज में वह फ्लॉप रहे और तीन टेस्ट में 62 रन ही बना सके। 30 वर्षीय पुजारा ने अपने करियर में 62 टेस्ट मैचों में 49.57 की औसत से 4809 रन बनाए हैं, जिनमें 15 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं।
![]()
3. अजिंक्य रहाणे: भारतीय टीम के उपकप्तान रहाणे इंग्लैंड दौरे पर अपना कमाल नहीं दिखा पाए थे। रहाणे 2016 में वेस्टइंडीज का दौरा करने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे और चार टेस्ट पारियों में 243 रन बनाकर कोहली के बाद दूसरे नंबर पर रहे थे। उस दौरे पर रहाणे ने एक शतक और एक अर्धशतक जड़ा था। 30 वर्षीय रहाणे ने 50 टेस्ट में 40.90 की औसत से 3150 रन बनाए हैं, जिनमें 9 शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं।
![]()
4. केएल राहुल: इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट में 149 रन की जोरदार पारी खेलने वाले राहुल से वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में काफी उम्मीदें होंगी। राहुल ने 2016 में विंडीज दौरे पर तीन पारियों में 236 रन बनाए थे। 26 वर्षीय राहुल ने 29 टेस्ट में 38.53 की औसत से 1811 रन बनाए हैं, जिनमें 5 शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं।
![]()
5. रविचंद्रन अश्विन: आप शायद ये जानकर हैरान होंगे कि विंडीज के खिलाफ रविचंद्रन अश्विन का रिकॉर्ड किसी भी वर्तमान भारतीय बल्लेबाज से बेहतर है। अश्विन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चार शतक जड़े हैं, जिनमें से दो शतक उन्होंने 2016 में पिछले विंडीज दौरे पर ठोके थे। अश्विन ने अब तक नौ टेस्ट पारियों में विंडीज के खिलाफ 56.66 की औसत से 510 रन बनाए हैं। यही नहीं उन्होंने विंडीज टीम के खिलाफ नौ टेस्ट में 51 विकेट भी झटके हैं। अश्विन 2016 में दोनों देशों के बीच खेली गई पिछली सीरीज में सर्वाधिक विकेट (17) झटके थे। उनकी नजरें इंग्लैंड के खिलाफ खराब प्रदर्शन को पीछे छोड़ने पर होंगी। 32 वर्षीय अश्विन ने 62 टेस्ट में 327 विकेट लेने के साथ-साथ 2289 रन भी बनाए हैं।
![]()
6. मोहम्मद शमी: इशांत की गैरमौजूदगी में शमी उमेश यादव के साथ मिलकर तेज गेंदबाजी की जिम्मा उठाएंगे। 2016 की पिछली सीरीज में शमी ने विंडीज दौरे पर 11 विकेट झटके थे। उससे पहले उन्होंने 2013 में घरेलू सीरीज में दो टेस्ट में 11 विकेट लिए थे। 28 वर्षीय मोहम्मद शमी ने 35 टेस्ट में 126 विकेट लिए हैं।
![]()
7. उमेश यादव: उमेश यादव 2016 के पिछले विंडीज दौरे पर दो टेस्ट में 5 विकेट ही ले सके थे। उससे पहले 2013 में विंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में वह चोट की वजह से नहीं खेले थे। 2011 में विंडीज के खिलाफ अपनी पहली सीरीज में उन्होंने दो टेस्ट में 9 विकेट लिए थे। 30 वर्षीय उमेश यादव ने 38 टेस्ट में 106 विकेट लेने के अलावा 253 रन बनाए हैं।
![]()
8. रवींद्र जडेजा: 2016 के विंडीज दौरे पर रवींद्र जडेजा ने एक ही टेस्ट खेला था और उसमें तीन विकेट लिए थे, भारत ने वह मैच आसानी से 237 रन से जीता था। इस बार की सीरीज में वह सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। 29 वर्षीय जडेजा ने 37 टेस्ट में 178 विकेट लेने के साथ ही 1295 रन भी बनाए हैं।
![]()
9. पृथ्वी शॉ: मुंबई के 18 वर्षीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को भविष्य का स्टार माना जा रहा है। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज उनके लिए एक बड़ा मौका हो सकती है। शॉ राजकोट टेस्ट से अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने जा रहे हैं। 18 वर्षीय शॉ ने अब तक अपने 14 प्रथम श्रेणी मैचों में सात शतकों और 5 अर्धशतकों की मदद से 1418 रन बनाए हैं।
![]()
इन खिलाड़ियों के अलावा इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल हनुमा विहारी, ऋषभ पंत और कुलदीप यादव को अभी विंडीज के खिलाफ अपना पहला टेस्ट खेलना है, जबकि पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को अभी अपना डेब्यू करना है।