IND vs WI: सौरव गांगुली भारतीय टीम चयन पर भड़के, जताई शुभमन गिल, रहाणे के वनडे टीम में न चुने पर हैरानी

Sourav Ganguly: पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया के चयन की आलोचना की है और शुभमन और रहाणे को वनडे टीम में न शामिल किए जाने पर हैरानी जताई है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 24, 2019 11:43 AM2019-07-24T11:43:03+5:302019-07-24T11:58:16+5:30

India vs West Indies: Sourav Ganguly surprised by omission of Shubman Gill and Ajinkya Rahane from ODI Squad | IND vs WI: सौरव गांगुली भारतीय टीम चयन पर भड़के, जताई शुभमन गिल, रहाणे के वनडे टीम में न चुने पर हैरानी

सौरव गांगुली ने वनडे टीम में रहाणे और शुभमन गिल के न चुने जाने पर जताई हैरानी

googleNewsNext
Highlightsसौरव गांगुली ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम के चयन पर उठाए सवालपूर्व भारतीय कप्तान ने रहाणे और शुभमन गिल को वनडे में न चुने जाने पर जताई हैरानीभारत 3 अगस्त से शुरू हो रहे वेस्टइंडीज दौरे पर खेलेगा 3 टी20, 3 वनडे, दो टेस्ट

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा है कि वह भारतीय टीम के आगामी वेस्टइंडीज दौरे के लिए घोषित टीम में शुभमन गिल का नाम न देखकर हैरान हैं। 

गांगुली ने साथ ही अजिंक्य रहाणे को वनडे टीम में शामिल किए जाने की मांग की। विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम को 3 अगस्त से शुरू हो रहे वेस्टइंडीज दौरे पर तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। 

गांगुली ने की भारतीय टीम चयन की आलोचना

गांगुली ने ट्विटर पर शुभमन गिल को न शामिल किए जाने पर हैरानी जताई। पूर्व कप्तान ने कहा कि अब निरंतरता के लिए जरूरी है कि तीनों फॉर्मेट में एक ही खिलाड़ियों को मौके दिए जाएं।

गांगुली ने लिखा, समय आ गया है जब भारतीय चयनकर्ता लय और आत्मविश्वास के लिए सभी फॉर्मेट्स में एक ही खिलाड़ियों को चुनें...काफी कम सभी फॉर्मेट में खेल रहे हैं। अच्छी टीमों के पास निरंतर खिलाड़ी होते थे..ये सबको खुश करने की बात नहीं बल्कि देश और निरंतरा के लिए जरूरी सर्वश्रेष्ठ टीम चुनने की बात है।'


गांगुली ने जताई शुभमन गिल, रहाणे को न चुने जाने पर हैरानी

गांगुली ने कहा, 'इस टीम में ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो सभी फॉर्मेट्स में खेल सकते हैं लेकिन शुभमन गिल और रहाणे को वनडे टीम में न देखकर हैरान हूं।'


पिछले कुछ सालों से रहाणे वनडे टीम से बाहर है और टेस्ट टीम का हिस्सा हैं। वह भारत की टेस्ट टीम के उपकप्तान हैं।

वहीं युवा शुभमन गिल को वेस्टइंडीज दौरे पर तीनों फॉर्मेट की किसी भी टीम में नहीं चुना गया। इस युवा भारतीय बल्लेबाज ने वेस्टइंडीज दौरे पर भारत ए के लिए शानदार प्रदर्शन के बावजूद मौका न मिलने पर निराशा भी जताई।

गिल ने क्रिकेटनेकेस्ट को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मैं रविवार को भारतीय टीम के ऐलान का इंतजार कर रहा था और मैं कम से कम एक टीम में शामिल होने की उम्मीद कर रहा था।' 

उन्होंने कहा, 'न चुने जाने पर निराशा हुई लेकिन मैं इस बारे में सोच कर अपना समय नहीं बिताऊंगा। मैं रन बनाता रहूंगा और चयनकर्ताओं को प्रभावित करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करता रहूंगा।'

Open in app