India vs West Indies ODI Series: विदेश में कोहली फॉर्म को लेकर बार- बार पूछे जाने वाले सवालों से आजिज आ चुका हूं, कप्तान रोहित ने कहा-बाहर की आवाजों का टीम पर असर नहीं होता

India vs West Indies ODI Series: पूर्व कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट आफ स्पेन में ड्रॉ रहे दूसरे टेस्ट में शतक जमाया। 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 27, 2023 15:58 IST2023-07-27T15:09:58+5:302023-07-27T15:58:00+5:30

India vs West Indies ODI Series Captain Rohit Sharma said I am fed up with repeated questions about Virat Kohli's form abroad outside voices do not affect team | India vs West Indies ODI Series: विदेश में कोहली फॉर्म को लेकर बार- बार पूछे जाने वाले सवालों से आजिज आ चुका हूं, कप्तान रोहित ने कहा-बाहर की आवाजों का टीम पर असर नहीं होता

file photo

Highlightsरोहित शर्मा ने कहा कि बाहर की आवाजों का टीम पर असर नहीं होता। मैं इस सवाल का कई बार जवाब दे चुका हूं।अपने 500वें अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान 76वां शतक लगाया।

India vs West Indies ODI Series: पिछले कुछ वर्षों में विदेश में विराट कोहली के फॉर्म को लेकर बार बार पूछे जाने वाले सवालों से आजिज आ चुके भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि बाहर की आवाजों का टीम पर असर नहीं होता। पूर्व कप्तान कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट आफ स्पेन में ड्रॉ रहे दूसरे टेस्ट में शतक जमाया।

विदेश में इस प्रारूप में उन्होंने पांच साल बाद शतक लगाया है। एक पत्रकार ने पूछा कि क्या कोहली के बड़ी पारी नहीं खेल पाने को लेकर चिंता थी, रोहित ने कहा कि टीम बाहर की बातों पर ध्यान नहीं देती। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘मैं इस सवाल का कई बार जवाब दे चुका हूं।

ये सब बाहरी बातें कि किसने कितने रन बनाये, कितने विकेट लिये। जो लोग ऐसी बातें करते हैं, उन्हें पता नहीं होता कि टीम के भीतर क्या होता है।’ उन्होंने कहा ,‘जो भीतर होता है, वह भीतर ही रहता है। हम ऐसा ही चाहते हैं। सबसे अहम बात मैच और सीरीज जीतना है, यह नहीं कि कौन क्या कह रहा है। हमें उससे फर्क नहीं पड़ता।’

भारतीय कप्तान ने कहा ,‘इस समय प्राथमिकता वनडे सीरीज जीतना है। मैं कई बार कह चुका हूं कि टीम के भीतर की बातें हम भीतर ही रखना चाहते हैं और आगे भी यही कहूंगा।’ कोहली ने पिछली बार विदेश में शतक दिसंबर 2018 में बनाया था। पोर्ट आफ स्पेन में उन्होंने अपने 500वें अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान 76वां शतक लगाया।

Open in app